Hindi News

indianarrative

Raksha Bandhan: 11 या 12 अगस्त कब है रक्षाबंधन? कंफ्यूजन दूर कर आज ही जान लें राखी बांधने के लिए शुभ दिन

Raksha Bandhan 2022

श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं। इसके बदले भाई उन्हें रक्षा का वचन देते हैं। हालांकि इस बार रक्षाबंधन की तिथि को लेकर लोगों में अब तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि यह त्यौहार किस तारीख को मनाया जाएगा। जहां कुछ लोग 11अगस्त, 2022को रक्षाबंधन बता रहे हैं तो कुछ 12अगस्त को त्योहार होने का दावा कर रहे हैं।

हालांकि, रक्षाबंधन का त्योहार 11अगस्त को मनाया जाएगा। दरअसल, इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया है और भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ होता है। बता दें, इस बार भद्राकाल- 11अगस्त 2022को शाम 5बजकर 17मिनट पर भद्रा पुंछ शुरू होकर शाम 6बजकर 18मिनट पर खत्म होगा। फिर 6बजकर 18मिनट से भद्रा मुख शुरू होकर रात्रि 8बजे तक रहेगा। इस दौरान बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने से बचें। यदि किसी कारणवश भद्राकाल में राखी बांधना पड़े तो प्रदोषकाल में अमृत, शुभ, लाभ का चौघड़िया देखकर राखी बांधी जा सकती है। 11अगस्त को अमृत काल शाम 6बजकर 55मिनट से रात 8बजकर 20मिनट तक रहेगा।

जाने रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त:-

रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस दिन भाई की लंबी आयु और उसकी तरक्की के लिए इस दिन बहन उन्हें रक्षासूत्र बांधती हैं। 11अगस्त को सुबह 9बजकर 28मिनट से रात 9बजकर 14मिनट तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है।

भद्रा में क्यों नहीं बांधते राखी?

भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ होता है, इसके पीछे एक पौराणिक कथा ये है कि शनिदेव की बहन का नाम भद्रा था। भद्रा का स्वभाव बहुत क्रूर था वो हर मांगलिक कार्य, पूजा-पाठ, यज्ञ में विघ्न डालती थी। लिहाजा भद्राकाल में कोई शुभ काम करना अच्छा नहीं माना जाता। इसके परिणाम अशुभ होते हैं।