Hindi News

indianarrative

Ram Navami 2021: रामनवमी पर घर में ऐसे करें हवन, विधि-विधान से करेेंगे पूजा तो प्रसन्न हो जाएंगे संकट मोचन हनुमान!

photo courtesy shri krishna culture

चैत्र नवरात्रि समापन के साथ ही भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है। ये नवरात्र के नौवें दिन होता है, इसलिए इसे रामनवमी कहते है। 21 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएंगी। मान्यता है कि चैत्र शुक्ल नवमी तिथि पर ही भगवान राम का राजा दशरथ के यहां जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन को बड़े ही भक्तिभाव से भगवान राम को समर्पण किया जाता है। लोग घर में हवन कर भगवान राम का जन्मदिन मनाते है। अगर आप भी रामनवमी वाले दिन हवन पूजन करना चाहते है तो शुभ मुहूर्त पर ही करें।

हिंदू पंचांग के अनुसार,  रामनवमी पर पूजा का मुहूर्त 21अप्रैल के दिन सुबह 11बजकर 2मिनट से दोपहर एक बजकर 38मिनट तक रहेगा। इसी बीच आप हवन पूजन करें। हवन में नीम, पंचमेवा, जटा वाला नारियल, गोला, जौ, आम की लकड़ी, गूलर की छाल, चंदन की लकड़ी, अश्वगंधा, मुलेठी की जड़, कपूर, तिल, चावल, लौंग, गाय की घी, इलायची, शक्कर, नवग्रह की लकड़ी, आम के पत्ते, पीपल का तना, छाल, बेल, आदि को सामग्री में जरुर शामिल करे। इसके अलावा, इस दिन की शुरुआत आप खास तरीके से करे।

राम नवमी वाले दिन सुबह उठकर स्नान आदि करे और साफ कपड़े पहने। पूजा के स्थान को गंगाजल से शुद्ध कर ले। हाथ में अक्षत लेकर व्रत का संकल्प ले और भगवान राम का पूजन शुरु करें। पूजन में गंगाजल, पुष्प, 5 प्रकार के फल, मिष्ठान आदि का प्रयोग करें। रोली, चंदन, धूप और गंध आदि से षोडशोपचार पूजन करें। तुलसी का पत्ता और कमल का फूल अर्पित करें। पूजन करने के बाद रामचरितमानस, रामायण और रामरक्षास्तोत्र का पाठ करना अति शुभ माना गया है। पूजा समापन से पूर्व भगवान राम की आरती करें।