रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ग्रेड बी पदों पर की गई भर्तियों के फाइनल रिजल्ट जारी हो चुका हैं। अपना रिजल्ट आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से ये परीक्षा 322 पदों के लिए लिया गया था।
आरबीआई में जनरल विभाग में ग्रेड बी अफसरों की भर्ती- 270, आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग में ग्रेड बी अफसरों की भर्ती के लिए 29 पद, सांख्यिकी और सूचना प्रबंधन विभाग में ग्रेड बी अफसरों की भर्ती के लिए 23 पद शामिल हैं। अन्य बैंक नौकरियों में ग्रेड बी स्तर के उम्मीदवारों के पास ऐसा वेतन और भत्ता नहीं होता है, जो आरबीआई प्रदान करता है। यह भी एक कारण है कि इस नौकरी को पाने के लिए हर साल लाखों युवा कोशिश करते हैं। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद ही आरबीआई ऑफिसर ग्रेड बी के लिए उम्मीदवार का चयन किया जाता है।
28 जनवरी 2021 को आरबीआई की ओर से उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए थे। इन भर्तियों के लिए 6 मार्च 2021 को पहला परीक्षा आयोजित किया गया था, जिसका रिजल्ट 13 मार्च 2021 को जारी हुआ था। इसके बाद सेकंड पेपर का आयोजन मार्च और अप्रैल महीने में हुआ जिससे रिजल्ट 4 मई 2021 को आ गया था। इसमें पास हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। जिसके बाद अब फाइनल मेरिट लिस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस रिजल्ट को देखने के लिए आपको opportunities.rbi.org.in वेबसाइट पर जाना होगा।