Hindi News

indianarrative

Realme ने इंडिया में लॉन्च किया ये दो धांसू Smartphone- दमदार बैटरी के साथ सिर्फ इतनी है कीमत

Realme ने इंडिया में लॉन्च किया ये दो धांसू Smartphone

विदेशी कंपनियां जब भी अपना कोई नया प्रोडक्ट लाती हैं तो उनका सबसे ज्यादा इंडियन मार्केट पर ध्यान रहता है। भारतीय बाजारों में जिस प्रोडक्ट को लोगों ने चाह दिया उसकी चांदी ही चांदी वरना कई कंपनियों को मुंह की खानी पड़ी है। टेक कंपनियों में भी भारतीय बाजार को लेकर जबरदस्त स्पर्धा है। यहां एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, उन्हीं में से एक है रियलमी, जिसकी भारतीय बाजार में खासी लोकप्रीयता है। कंपनी ने इंडिया के लिए दो दमदार स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।

रियलमी ने रियलमी 8 सीरीज के लेटेस्ट मॉडल्स Realme 8i और Realme 8s 5G फोन को 9 सितंबर को भारत में लॉन्च कर दिया है। मिड-रेंज सेगमेंट में दो नए स्मार्टफोन होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आते हैं। दोनों ही फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।  रियलमी 8s 5G 13 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है और 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।

रियलमी 8i के कीमत की बात करें तो इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है और दूसरे वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपए रखी गई है।

Realme 8s के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल-लेंस 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ मैक्रो लेंस और एक अन्य डेप्थ सेंसर दिया गया है। इस फोन में 6.5-इंच की फुल HD प्लस स्क्रीन है। कंपनी ने इसमें 33W फास्ट चार्जिंग और 5000mAh की बैटरी यूनिट दिया है। वहीं, रियलमी 8i के कैमरे की बात करें तो इसमें में ट्रिपल-लेंस कैमरा दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 50MP लेंस यूनिट होता है। इसमें भी 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।