रिलायंस जियो (Reliance Jio) हमेशा ही अपने यूजर्स को बहतरीन फीचर्स और सुविधा उपलब्ध कराने में समर्थ रहता है। ट्रेंड को देखते हुए जियो ने एक बार फिर नए फीचर को लॉन्च किया है जिससे आप व्हाट्सऐप पर केलव Hi मैसेज भेजकर अपने मोबाइल पर रीचार्ज कर सकते हैं। वही, जियो पिछले दिनों अपने सबसे सस्ता 98 रुपए वाला प्लान ज्यादा डेटा के साथ वापस लेकर आई है। जियो का एक प्लान ऐसा है, जिसमें खास ऑफर के तहत आपको हर दिन का खर्च 2 रुपए से कम पड़ेगा। देखिए जियो के खास प्लान और नए फिचर के बारे में…
व्हाट्सऐप पर ऐसे काम करेगा यह नंबर
आपको 7000770007 जियो केयर नंबर पर व्हाट्सऐप से Hi मैसेज भेजना होगा, जिसके बाद जियो आपसे आपकी क्वेरी के बारे में पूछेगा। यहां आपको कुछ विकल्प मिलेंगे जिनमें जियो सिम रीचार्ज, नया जियो सिम या पोर्ट-इन, जियो सिम के लिए सपोर्ट, जियो फाइबर के लिए सपोर्ट, अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग के लिए सपोर्ट और जियो मार्ट के लिए सपोर्ट आदि शामिल होगा। जब आप रीचार्ज का विकल्प चुनेंगे तो जियो कुछ प्रीपेड प्लान दिखाएगा। एक बार जब आप अपने पसंद का प्रीपेड रीचार्ज प्लान चुनते हैं तो पेमेंट के लिए आपको कंपनी की आधिकारिक साइट पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।
इतने कम रुपए में मिलेगा फ्री कॉलिंग के साथ डेटा
रिलायंस जियो पिछले दिनों 39 रुपये वाला प्लान लेकर आई थी। जियो फोन का यह प्लान लेने पर खास ऑफर के तहत आपको एक प्लान फ्री में मिलता है। यानी, 39 रुपये में आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। हर दिन के खर्च के हिसाब से देखें तो प्लान में डेली का खर्च सिर्फ 1.39 रुपये पड़ता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। जियो फोन के इस प्लान में आपको 2.8GB डेटा मिलता है। इसके अलावा, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जाता है।
हर दिन ढाई रुपए से भी कम खर्च पर पाइए फ्री कॉलिंग और 14GB डेटा
जियो फोन का एक और धांसू प्लान है जो 69 रुपए का है, इसमें भी एक प्लान लेने पर 1 प्लान फ्री में मिलता है। 69 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की है। एक प्लान फ्री मिलने के बाद आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में आपको हर दिन का खर्च सिर्फ 2.46 रुपए का पड़ता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में यूजर्स को टोटल 14GB डेटा मिलता है। इसके अलावा, प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।