Hindi News

indianarrative

JioPhone Next: जल्द आपकी जेब में होगा दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, Reliance Jio इस कंपनी को दे सकती है जिम्मा

यह कंपनी बनाएगी रिलायंस जियो के लिए दुनिया का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन

रिलायंस ने हाल ही में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) लॉन्च करने की घोषणा की थी। जिसे गूगल और जियो ने मिलकर विकसित किया है। इसकी घोषणा खुद रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने की थी। वहीं, अब इस फोन की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग के लिए रिलायंस जियो की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से बात चल रही है।

मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियोफोन नेक्स्ट 10 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने दावा किया था कि यह दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने सिंगापुर की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी फ्लेक्स (Flex) और कार्बन मोबाइल फोन बनाने वाली घरेलू कंपनी UTL Neolnycs से बात की है। अगर सबकुछ सही रहा तो जियोफोन नेक्स्ट भारत में ही बनाया जा सकता है। इन दोनों कंपनियों के भारत में प्लांट हैं। हालांकि इस बारे में किसी भी कंपनी ने प्रतिक्रिया नहीं दी है।

ये कंपनियां भी रेस में

यूटीएल उन कंपनियों में शामिल है जिन्होंने सरकार की प्रॉडक्शन लिंक्ड इनसेंटिव स्कीम (PLI Scheme) के लिए आवेदन किया है। इस स्कीम के तहत कंपनियों को अपनी प्रॉडक्शन वैल्यू के 4 से 6 फीसदी बराबर इनसेंटिव मिलेगा लेकिन इसके लिए उन्हें हर साल इनवेस्टमेंट और प्रॉडक्शन की शर्तों को पूरा करना पड़ेगा। यूटीएल के नोएडा, तिरुपति और हरियाणा के बावल में प्लांट हैं। यह कंपनी जियो के लिए सेट टॉप बाक्स भी तैयार करती है।

इसके अलावा फ्लेक्स जियो 4जी फीचर फोन बनाती है। भारत में कंपनी के चार प्लांट हैं जिसमें से तीन तमिलनाडु और एक आंध्र प्रदेश में है। कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 5,000 रुफए से कम होगी। रिलायंस इस स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ देश में अपने कस्टमर्स की संख्या 50 करोड़ के पार पहुंचाना चाहती है।

फोन की खासियत

इस फोन में जो एंड्रॉइड OS दिया गया होगा वो एंड्रॉइड का ऑप्टिमाइज्ड वर्जन होगा। JioPhone Next में गूगल प्ले स्टोर के साथ-साथ वॉयस अस्सिटेंट उपलब्ध कराया जाएगा। JioPhone Next को खासतौर से उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो 2G से 4G में खुद को अपग्रेड तो करना चाहते हैं लेकिन उनका बजट ज्यादा नहीं होता है। इसमें जो कैमरा दिया जाएगा वो AR से लैस होगा। यह Google की साझेदारी के तहत बनाया गया है तो इसमें एंड्रॉइड के लेटेस्ट अपडेट भी दिए जाएंगे। इसके जरिए JioSaavn और My Jio को भी एक्सेस किया जा सकेगा।