इंडिया में जब भी 7 सीटर कारों की बात होती है तो इसमें सबसे पहले इनोवा का नाम आता है और उसके बाद मारूति की अर्टिगा का। इनोवा का भारतीय बाजार में जबरदस्त डिमांड है। साथ ही अर्टिगा का भी डिमांड कम नहीं है, इसके साथ इन दोनों कारों का ग्लोबली भी काफी डिमांड है। अब इन दोनों कारों को टक्कर देने के लिए रेनॉल्ट की सहयोगी ब्रांड डेसिया अपनी एक नई 7-सीटर एमपीवी लॉन्च की है।
डेसिया के इस 7-सीटर एमपीवी कार का नाम जॉगर (Renault Dacia Jogger) है। यह कार ग्लोबल मार्केट में डेब्यू कर चुकी है। Dacia को फेमस SUV Duster भी जाना जाता है। फिलहाल ये कार यूके के मार्केट में धूम माचने के लिए तैयार है। कंपनी ने दावा किया है कि वो बाजार में Jogger की कई गाड़ियों को साथ पेश करेगी।
ये कार रेनॉल्ट लॉजी पर बेस्ड है जिसको भारत में बहुत सारी उम्मीदों के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन मार्केट में धाग जमाने में ये कार असफल रही। कंपनी जॉगर को एक ऐसे वाहन के रूप में पेश कर रही है जो एक एसयूवी की तरह दिखता है लेकिन ये एक एमपीवी है। इसमें बैठने के लिए तीन-रो दिए गए हैं और इसमें 160 लीटर का बूट स्पेस है। वहीं, इसके पिछली सीटों को जरूरत पड़ने पर पूरी तरह से हटाया जा सकता है जिसके बाद बूट स्पेस बढ़कर 708 लीटर तक हो सकता है।
फीचर्स
डेसिया जॉगर (Dacia Jogger) में आठ इंच का मुख्य इंफोटेनमेंट यूनिट दिया गया जो एंड्रॉएड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है, साथ ही सैटेलाइट-बेस्ड नेविगेशन और छह-स्पीकर यूनिट भी है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए डॉकिंग स्टेशन भी है। कंपनी की उम्मीदें है कि, यह कार 7 सीटर कारों जैसे अर्टिगा और इनोवा जैसी कारों को कड़ा मुकाबला देगी। इस कार के इंडिया में भी लॉन्च होने की उम्मीद लगाई जा रही है, हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि इंडियन मार्केट में कब यह कार लॉन्च होगी।