Renault (रेनो) के स्वामित्व वाली और कंपनी की सिस्टर ब्रांड Dacia (डोसिया) ने बहुप्रतीक्षित न्यू जेनरेशन डस्टर (Duster) एसयूपी को लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी को भारतीय बाजार में रेनो ब्रांड के तहत इसी नाम से बेचा जाता है। हालांकि, इस अपडेटेड कार के भारत में लॉन्च के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। माना जा रहा है कि जल्द ही कंपनी इसे भारतीय बाजार में उतार सकती है।
पहले से लगेगी ज्यादा खूबसूरत
नए 2021 मॉडल में कंपनी ने शानदार लुक और बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। इसमें 1.5-लीटर टर्बो डीजल, bi-fuel (पेट्रोल/एलपीजी) मोटर, 1-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.3-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन सहित कई इंजन विकल्पों के साथ आती है। कंपनी ने इस एसयूवी को मौजूदा मॉडल के बेहतर लुक दिया है। इसमें नए हेडलैम्प्स, नया रियर बम्पर और इसके फ्रंट को ज्यादा बोल्ड बनाया है।
मिलेगा शानदार इंटीरियर
खबरों की माने तो कंपनी ने इस एसयूवी के इंटीरियर में भी कई बदलाव किए हैं। इसमें ड्राइवर और पैसेंजर की सुविधा का भी ख़ास धयान रखा गया है। सीटों में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं और सिक्योरिटी फीचर्स को भी बढ़ाया गया है। नई सीट्स दी गई है और इसके कंसोल को भी रिडिजाइन किया गया है।
देखिए कार के फीचर्स
कार में नया 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जिसे ऐप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही ये सिस्टम ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और इसमें वॉयस रिकग्निशन जैसा फीचर भी दिया गया है। सिस्टम में दो यूएसबी पोर्ट भी मौजूद है।
कार में सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, इसमें मल्टी-व्यू कैमरा, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। 2021 डस्टर के टॉप-एंड मॉडल ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और हीटेड फ्रंट सीटों के साथ आते हैं।