Hindi News

indianarrative

20 हजार से भी ज्यादा की छूट के साथ फिर शुरू हो रही इस Electric Bike की बुकिंग- सिंगल चार्ज पर भागती है 150KM तक

भारी छूट के साथ 15 जुलाई से फिर शुरू हो रही इस Electric Bike की बुकिंग

इलेक्ट्रिक वाहनों का बोल-बोला घरेलू बाजार में बढ़ने लगा है। पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान लोग अब धीरे-धीरे इवी वाहनों की तरफ रुख कर रहे हैं। जिसकी वजह से दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां इवी वाहन निर्माण की ओर ज्यादा ध्यान देने लगी हैं। इसके साथ ही देश में कई स्टार्टअप कंपनियां भी उभर कर आई हैं जो ईलेक्ट्रिक वाहन निर्माण कर रही हैं। और अपने वाहनों पर ग्राहकों को छूट भी दे रही हैं। अब एक बार फिर Revolt Motors ने अपने फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल RV400 की बुकिंग शुरू करने जा रही है और इसपर ग्राहकों को भारी छूट भी दे रही है।

इससे पहले जब कंपनी ने इस बाइक के बुकिंग की शुरुआत की थी तो मात्र दो घंटे में ही यह आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। इसके बाद कंपनी 15 जुलाई से एक बार फिर इसके बुकिंग की शुरुआत करने जा रही है। Revolt RV400 की बुकिंग 15 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी और इसे 6 शहरों में बुकिंग के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा जिसमें दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद शामिल है। यह बाइक कंपनी की फ्लैगशिप बाइक है और कंपनी ने दावा किया था कि इसने पहले राउंड में इस बाइक के 50 करोड़ रुपये की बिक्री की है।

जिन ग्राहकों ने Revolt RV400 की बुकिंग की है उन्हें कंपनी ने सितम्बर 2021 से डिलीवरी देने की बात कही है। यह बाइक FAME II सब्सिडी स्कीम बेनिफिट के साथ आती है। जिसके बाद ग्राहकों को अब यह बाइक 28,000 रुपये कम में मिलेगी।

इसकी खासियत

Revolt RV400 में 3KW (मिड ड्राइव) मोटर दिया गया है जो 72V के साथ आता है। इसमें 3.24KWh का लिथियम-आयन बैटरी दिया गया है। जो 85 किलमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड से चलती है। साथ ही इमें MyRevolt कनेक्टिविटी ऐप दिया गया है जिसमें जियोफेंसिंग, कस्टमाइज्ड साउंड,बाइक डायग्नोस्टिक्स, बैटरी स्टेटस और राइड डेटा आदि मिलता है।

केवल इतने देर में हो जाएगी फुल चार्ज

इसमें तीन अलग-अलग मोड्स दिया गया है, इको, नॉर्मल और स्पोर्ट मोड शामिल है। इको मोड में 150KM नॉर्मल मोड में 100KM और स्पोर्ट मोड में 80KM तक ड्राइविंग रेंज मिलता है। इसके साथ इसमें अपसाइड डाउन (USD) फ्रंट फोर्क्स मिलता है और इसके साथ रियर में एडजस्टेबल मोनोशॉक मिलता है। इसकी बैटरी 4.30 घंटे में फुल चार्ज हो जाएघी। कंपनी का यह भी कहना है कि मात्र 3 घंटे में यह 75% तक चार्ज हो जाती है।