Hindi News

indianarrative

और महंगी हुई Bullet की सवारी, कंपनी ने फिर बढ़ाए सबसे ज्यादा बिकने वाली इस बाइक के रेट

Royal Enfield ने फिर बढ़ाई Meteor 350 की कीमत

इस वक्त घरेलू बाजार में एक बाद एक वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों के दामों में वृद्धी कर रही हैं। जिसके बाद ग्रहकों की जेब पर भारी असर पड़ रहा है। मारुति, महिंद्रा से लेकर टाटा तक ने अपनी कारों की कीमतों में वृद्धी कर दी है। अब देश की सबसे लोकप्रीय दोपहिया वहान बुलेट यानी रॉयल एनफील्ड की बाइके भी महंगी हो गई हैं।

रॉयल एनफील्ड ने अपने Meteor 350 मॉडल की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी की है। कंपनी ने Meteor 350 के तीन वेरिएंट उतारे थे। जिसमें जुलाई में तीनों की कीमतों में 9000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी थी। सितंबर की शुरुआत में ही कंपनी ने फिर से मोटरसाइकिल के तीनों वेरिएंट पर 7000 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है। नई कीमतों के मुताबिक, Meteor 350 के बेस वर्जन फायरबॉल की कीमत 1,99,109 रुपये होगी। जिसकी कीमत पहले 1,92,109 रुपये थी।

वहीं, मिडिल वर्जन स्टेलर की कीमत जो पहले 1, 98,099 रुपए थी अब ग्राहकों को 2,04,527 रुपए देनी होगी। टॉप-एंड वेरिएंट, सुपरनोवा अब 2,08,084 रुपए से बढ़कर 2,15,084 की कीमत पर आ जाएगी।

रॉयल एनफील्ड अपने इन बाइकों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी क्यों कर रही है इसको लेकर कंपनी ने कोई खास वजह नहीं बताई है। 10 महीने पहले लॉन्च हुई Meteor 350 की शुरुआती कीमत से लगभग 25000 रुपए महंगी हो गई है।

Royal Enfield के इंजन के बारे में बात करें तो Meteor 350 में 349 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 6100 rpm पर 20 bhp की पीक पावर और 4000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।