Hindi News

indianarrative

Royal Enfield की ये बाइक खरीदने जा रहे हैं तो पढ़ लें खबर, पहले से ज्यादा चुकानी होगी कीमत

Royal Enfield ने इस बाइक की बढ़ाई कीमत

अगर आप Royal Enfield खरीदने जा रहे हैं या फिर प्लान बना रहे हैं तो अब इस बाइक के लिए आपको पहले से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। क्योंकि कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक क्लासिक 350 के दामों में बढ़ोतरी की है। जिसके बाद अब इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपए से भी ज्यादा हो गई है।

क्लॉसिक 350 की टॉप वेरिएंट की कीमत में 7,361 रुपये से लेकर 8,362 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।  नई प्राइस हाइक के बाद Classic 350 के एंट्री लेवल वेरिंएट एश, चेस्टनट रेड, रेडिट्ज़ रेड, प्योर ब्लैक और मर्करी सिल्वर सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) की शुरुआती कीमत अब 1,79,782 रुपये (एक्स-शोरूम, अहमदाबाद) हो गई है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट स्टील्थ ब्लैक और क्रोम ब्लैक वेरिएंट की कीमत 2,06,962 रुपये (एक्स-शोरूम, अहमदाबाद) तय की गई है।

इसकी कीमत में इजाफा के अलावा इसमें अन्य किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस बाइक को नए फीचर्स और तकनीक के साथ मार्केट में उतारा था। कंपनी ने इस बाइक में 346cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड UCE इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 19.3PS की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

इसमें राउंड शेप हेडलाइट्स के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर दिया गया है। ये बाइक दो ट्रिम में उपलब्ध है, जिसमें सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और डुअल चैनल (ABS) शामिल है। इसके अलावा इस बाइक में फ़्यूल इंजेक्शन, ऑक्सिजन सेंसर और नए एग्जॉस्ट (साइलेंसर) का प्रयोग किया गया है। इसमें आपको ट्यूबलेस टायर और एलॉय व्हील मिलता है।