Hindi News

indianarrative

Royal Enfield क्लासिक 500 का यह नया लुक देखा क्या, बिल्कुल दिखती है Streetfighter की तरह

Royal Enfield क्लासिक 500 का नया लुक

रॉयल एनफील्ड देश के सबसे प्रसिद्ध मोटरसाइकिल ब्रांडों में से एक है। यह लंबे समय से लोगों की सबसे लोकप्रीय बाइक में से एक रही है। कई बाइक प्रेमी बाइक को मॉडिफाई भी कराते हैं। एक मॉडिफाइड बाइक है जिसका नाम योद्धा है, इस बाइक को नवनीत सूरी, लीड डिजाइनर, फाउंडर ऑप नीव मोटरसाइकिल्स ने मॉडिफाइड किया है। योद्धा एक रॉयल एनफील्ड 500cc मॉडल है जिसे मॉडिफाइड करके स्ट्रीटफाइटर-कम-कैफे-रेसर बाइक में बदल दिया गया है।

इस मॉडिफाइड बाइक के बॉडी पैनल को हटा दिया गया है और नए कस्टम-निर्मित वाले के साथ बदल दिया गया है। इसके साइड पैनल को एक कवच ढाल के आकार का बनाया गया है, जिसमे दो क्रॉस तलवारों की फोटो दिख रही है। शानदार लुक के लिए, सामने के छोर में आफ्टरमार्केट ड्यूल हेडलाइट्स हैं, और किनारों पर एक तेज दिखने वाला गैसोलीन टैंक है जिसके टॉप पर एक योद्धा ग्राफिक है। अकेले बाइक का मजा लेना के लिए इसमें सिंगल-पीस सैडल दिया गया है।

बाइक के मेनफ्रेम की बात करें तो, फ्रेम और स्विंगआर्म असेंबली को विशेष रूप से जमीन से ऊपर तक बनाया गया है ताकि बाइक को एक यूनिक रूप दिया जा सके। बाइक में यूनिक मैट ब्लैक और सिल्वर फ्लेम्स/पिनस्ट्रिप्स पेंट किया गया है। बाइक में ब्लैक-आउट कस्टम स्ट्रेट हैंडलबार का उपयोग किया गया है।

इसका एग्जॉस्ट स्टेनलेस स्टील का है, और फ्री फ्लो वाला M4 मफलर को रॉ ग्लास वूल फाइबर के साथ बनाया गया है। वहीं, फ्रंट फेंडर को भी हटा दिया गया है ताकी नए टायरों के लिए जगह बन सके। बाइक के पिछले हिस्से को भी पूरी तरह से हटा दिया गया है। जिसके बाद यह मॉडिफाइड बाइक बेहद ही शानदार दिख रही है। और इसका लुक बाइक का और ज्यादा सोभा बढ़ा रही है।