घरेलू बाजार में रॉयल एनफील्ड बाइक की जबरदस्त क्रेज है। कंपनी अब अपनी न्यू जेनरेशन Classic 350 बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जिसे लेकर ग्राबक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंपनी की ओर से अब इस लॉन्चिंग डेट को लेकर खुलासा किया गया है।
कंपनी ने जानकारी दी है कि ये न्यू-जेनरेशन क्लासिक 350 बाइक को एक सितम्बर को लॉन्च करेगी। पहले यह बाइक अगस्त के अंत में लॉन्च होने वाली थी लेकिन अब कंपनी ने सारी अफवाहों पर ब्रेक लगाते हुए इसके लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी है।
Experience the world like you just came to life. #BeReborn
Visit https://t.co/WDEjjsZedj#RoyalEnfield #RidePure #PureMotorcycling pic.twitter.com/CxwM4Axvjp
— Royal Enfield (@royalenfield) August 24, 2021
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो खबर है कि, इसमें किक-स्टार्ट फीचर नहीं मिलेगा जिसे पहले के मॉडल्स में देखा गया है। इसमें नया इंजन, मीटर कंसोल, ट्रिपर नैविगेशन और बहुत कुछ नया देखने को मिल सकता है। अगर इस नए जेनरेशन वाली Classic 350की बात करें तो यह पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म होकर आएगी जिसे J-प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस J-प्लेटफॉर्म पर ही कंपनी ने Meteor 350बाइक को बनाया था। यह बाइक अंदर और बाहर दोनों तरफ से पूरी नई होगी।
इंजन
नए क्लासिक 350का इंजन 349cc का सिंगल-सिलेंडर DOHC इंजन मिलेगा जिसे पहले Meteor 350में देखा जा चुका है। साथ ही इसमें ट्रिपर टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन का फीचर भी मिलेगा जिसे पहली बार Meteor में देखा गया था। डिस्क ब्रेक देखे को मिल सकते हैं जो फ्रंट व्हील के राइट साइड में लगे होंगे, वहीं मौजूदा मॉडल में यह लेफ्ट साइड में लगे हुए हैं।
कीमत
Royal Enfield Classic 350 के नए मॉडल के कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी कीमत ज्यादे होगी। क्योंकि, नई टेक्नोलॉजी और मैकेनिकल्स के इस्तेमाल के कारण कीमत ज्यादा होगी। माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से होगी और 2.20 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाएगी।