Hindi News

indianarrative

India में जमकर बिक रही यह Electric Bike, बुकिंग शुरू होते ही मिनटों में खत्म हुआ पूरा स्टॉक

भारत में जमकर बिकी यह Electric Bike

इस वक्त इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की जगह सड़कों पर ईवी वाहनें नजर आने वाली हैं। घरेलू बाजार में भी दिग्गज कंपनियां इसके निर्माण पर काफी तेजी से काम कर रही हैं। इस वक्त कई ईवी कार और कई ईवी बाइक-स्कूटर मार्केट में लॉन्च हो चुकी हैं। घरेलू बाजार में ईवी वाहनों के डिमांड का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रिवोल्ट मोटर्स ने जैसे ही दूसरे दौर की बुकिंग की घोषणा की तो कुछ ही मिनटों में  RV400 और RV300 का पूरा स्टॉक बुक हो गया।

रतनइंडिया की रिवोल्ट मोटर्स ने गुरुवार को दूसरे दौर की बुकिंग की घोषणा की और बुकिंग खुलते ही कुछ ही मिनटों के भीतर अपनी RV400 और RV300 बाइक की सभी यूनिट्स को एक बार फिर से बेच दिया है। पिछले राउंड में भी जब 2 घंटे के लिए बुकिंग्स उपलब्ध करवाई गई थीं तो उस दौरान भी रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग हुई थी। बिजनेस चेयरमैन, रतनइंडिया एंटरप्राइजेज के अंजलि रतन ने कहा, रिवोल्ट बाइक मिनटों में बिक रही हैं, जो रिवोल्ट के उत्पाद की गुणवत्ता का मजबूत प्रमाण है. देश में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये तक पहुंच गई हैं, इसलिए ग्राहकों के लिए रिवोल्ट बाइक्स की भारी बचत को छोड़ना मुश्किल है। रिवोल्ट मोटर्स के एमडी राहुल शर्मा ने कहा, हम इस भारी मांग को पूरा करने के लिए अपनी उत्पादन क्षमता को और बढ़ाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।

 

RV300 और RV400 बाइक में 3.24Kwh लिथियम-आयन बैटरी है। और एक बार चार्ज होने के बाद ये लगभग 150 किलोमीटर तक चल सकती हैं। ये बाइक तीन राइडिंग मोड्स में उपलब्ध हैं, इको, नॉर्मल और स्पोर्ट मोड। ई-बाइक को MyRevolt ऐप के माध्यम से भी संचालित किया जा सकता है, जो बाइक लोकेटर / जियो फेंसिंग जैसी कनेक्टिविटी सुविधाएं प्रदान करता है।