ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने 7वीं पास वालों के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने सिक्योरिटी गार्ड की पोस्ट के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट easterncoal.gov.in पर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जून है। इस वैकेंसी के तहत कुल 1086 सिक्योरिटी गार्ड की भर्तियां होंगी। जिसमें से अनारक्षित कैटेगरी के लिए 842, अनुसूचित जाति के लिए 163 और एसटी के लिए 81 पद है।
कौन कर सकता है आवेदन?
ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Coal India Limited) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान स्कूल से 7वीं पास अनिवार्य है। उम्मीदवारों के सिलेक्शन के लिए कंपनी की ओर से शारीरिक मानकों को पूरा करना अनिवार्य होगा। वेबसाइट पर वैकेंसी की पूरी जानकारी दी गई है। नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
सेलेक्शन प्रोसेस
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का सिलेक्शन कल स्टैंडर्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। कंपनी की ओर से निर्धारित मानकों को पार करना होगा। इसी आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और चयनित उम्मीदवारों को 30 दिन के भीतर ज्वाइन करना होगा।
6 महीने की ट्रेनिंग
सिक्योरिटी गार्ड के पद पर भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार निर्धारित सिलेक्शन प्रोसेस के माध्यम से उम्मीदवारों को वर्तमान पे स्केल पर ही तैनाती दी जाएगी। शुरुआत में उम्मीदवारों को 6 माह के लिए ट्रेनी के तौर पर ट्रेनिंग लेनी होगी। अवधि की समाप्ति के बाद उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी।