अगर आप नौकरी की तलाश में है, तो भारतीय डाक में आपको काम करने का मौका मिल रहा है। भारतीय डाक विभाग की ओर से बिहार सर्कल के लिए ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर भर्ती जारी है। बिहार सर्किल में कुल 1940 पदों के लिए आवेदन मांगे गए है। इच्छुक उम्मीवार ऑफिशियल वेबसाइट appost.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
आपको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुकी है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई 2021 थी, जिसे 30 जून 2021 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया था। अब आवेदन की अंतिम तिथि को 14 जुलाई 2021 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।
शैक्षणिक योग्यता- इन पदों पर भर्तियों के लिए अभ्यर्थी को किसी भी बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी को अंग्रेजी और स्थानीय भाषा की भी जानकारी होनी चाहिए। अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
आयु सीमा– ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। वहीं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र की सीमा में तीन वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों की पांच वर्ष की छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया- इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन बिना लिखित परीक्षा के मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
इंडियन पोस्ट के बिहार सर्किल में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- appost.in पर जाना होगा।
वेबसाइट की होम पेज पर बाईं ओर दिए बिहार (1940 पोस्ट्स) पर क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रेशन के लिंक पर जाएं।
इसमें online application from 30.06.2021to 14.07.2021 के लिंक पर क्लिक करें।
यहां मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
एप्लीकेशन का प्रिंट जरूर ले लें।
वैकेंसी डिटेल्स- बिहार सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के पद पर कुल 1940 पोस्ट भरे जाएंगे। इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 903 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 146 सीटें, ओबीसी कैटेगरी के लिए 510 सीटें, एससी उम्मीदवारों के लिए 294 सीटें और उम्मीदवारों के लिए 45 सीटें तय हुई है। इसके अलावा पीएच वर्ग के लिए 42 सीटों पर भर्तियां होंगी।