Hindi News

indianarrative

Job Alert: UPSESSB में आवेदन करनी की आज है आखिरी तारीख, टीचर बनने का सपना पूरा करने के लिए जरुर करें अप्लाई

Job Alert: photo courtesy Google

सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले और टीचर का ख्वाब देखने वालों के लिए यूपी सरकार में शिक्षक बनने का मौका मिल रहा है। लेकिन ध्यान रहे आज आवेदन करने की आखिरी तारीख है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा बोर्ड, इलाहाबाद ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई तक बढ़ा दी थी। जो अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए है, उनके लिए सिर्फ आज का ही मौका है।

इच्छुक उम्मीदवार यूपीएसईएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org या pariksha.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। कुल 15198 पदों पर भर्तियां होंगी।जिनमें से 12603TGT के लिए और शेष 2595 रिक्तियां PGT पदों के लिए उपलब्ध है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 500 अंकों की लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। 

योग्यता-

TGT– उम्मीदवारों के पास प्रासंगिक विषय में ग्रेजुएट डिग्री और बी.एड या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए

PGT– उम्मीदवारों के पास पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ बी.एड की डिग्री होनी चाहिए

 

उम्र सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 20 साल से ज्यादा

 

सैलरी

TGT – रु. 44900-142400, पे लेवल 8, ग्रेड पे- 4600

PGT – रु. 47600-151100, पे लेवल 8, ग्रेड पे -4800

 

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

 

परीक्षा पैटर्न

एग्जाम में 125MCQ होंगे

परीक्षा 500 अंकों का होगा।

हर एक सवाल 4 अंकों का होगा

 

आवेदन शुल्क-

जनरल/ओबीसी के लिए- रु. 750 / –

ईडब्ल्यूएस (TGT के लिए) – रु. 450 / –

ईडब्ल्यूएस (PGT के लिए) – रु. 650 / –

एससी के लिए- रु. 450 /

एसटी के लिए- रु. 250 /