सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले और टीचर का ख्वाब देखने वालों के लिए यूपी सरकार में शिक्षक बनने का मौका मिल रहा है। लेकिन ध्यान रहे आज आवेदन करने की आखिरी तारीख है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा बोर्ड, इलाहाबाद ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई तक बढ़ा दी थी। जो अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए है, उनके लिए सिर्फ आज का ही मौका है।
इच्छुक उम्मीदवार यूपीएसईएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org या pariksha.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। कुल 15198 पदों पर भर्तियां होंगी।जिनमें से 12603TGT के लिए और शेष 2595 रिक्तियां PGT पदों के लिए उपलब्ध है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 500 अंकों की लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
योग्यता-
TGT– उम्मीदवारों के पास प्रासंगिक विषय में ग्रेजुएट डिग्री और बी.एड या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए
PGT– उम्मीदवारों के पास पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ बी.एड की डिग्री होनी चाहिए
उम्र सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 20 साल से ज्यादा
सैलरी
TGT – रु. 44900-142400, पे लेवल 8, ग्रेड पे- 4600
PGT – रु. 47600-151100, पे लेवल 8, ग्रेड पे -4800
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
परीक्षा पैटर्न
एग्जाम में 125MCQ होंगे
परीक्षा 500 अंकों का होगा।
हर एक सवाल 4 अंकों का होगा
आवेदन शुल्क-
जनरल/ओबीसी के लिए- रु. 750 / –
ईडब्ल्यूएस (TGT के लिए) – रु. 450 / –
ईडब्ल्यूएस (PGT के लिए) – रु. 650 / –
एससी के लिए- रु. 450 /
एसटी के लिए- रु. 250 /