Hindi News

indianarrative

Sarkari Naukari: इंटरव्यू लिए बिना ही DRDO कर रहा सीधे भर्ती, इस तरह करें अप्लाई

photo courtesy Google

डीआरडीओ यानी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन में नौकरी करने का सुनहरा मौका मिल रहा है। दरअसल, डीआरडीओ ने कई ट्रेड्स में अप्रेंटिस के 79 रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है, वो डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 जून है। 10वीं पास करके आईटीआई करने वाले युवाओं के लिए अप्रेंटिस के अच्छे अवसर है।

इन पदों पर निकली भर्ती वैकेंसी का विवरण

फिटर- 14

मशीनीस्ट- 06

टर्नर- 04

कारपेंटर- 03

इलेक्ट्रीशियन- 10

इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक- 09

मैकेनिक (मोटर वाहन)- 03

वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक)- 07

कंप्यूटर और परिधीय हार्डवेयर मरम्मत और रखरखाव मैकेनिक- 02

कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 05

डिजिटल फोटोग्राफर- 06

सेक्रेटेरियल असिस्टेंट- 08

स्टेनोग्राफर (हिंदी)- 01

स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)- 01

शैक्षिक योग्यता- अभ्यर्थियों को 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

ऐसे करें आवेदन-

अभ्यर्थियों को आवेदन नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पोर्टल apprenticeshipindia.org के जरिए से करना है। आवेदन के बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों की एक पीडीएफ फाइल बनाकर ईमेल करना है। दस्तावेज भेजने के लिए ईमेल आईडी है- admintbrl@tbrl.drdo.in. यदि दस्तावेज ईमेल नहीं किए जाते हैं तो आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। साथ ही इस लिंक https://www.drdo.gov.in/home के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।

चयन प्रक्रिया- टर्मिनल बैलेस्टिक्स रिसर्च लैबरोटरी का चयन बोर्ड पहले आवेदनों को शॉर्ट लिस्ट करेगा। इसके बाद अभ्यर्थियों की मेरिट बनेगी। चयनित अभ्यर्थियों को इसकी सूचना ईमल/एसएमएस/फोन के जरिए दी जाएगी।