सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग शानदार मौका दे रहा है। इसके लिए एचएसएससी ने लैबोरेटरी अटेंडेंट, सुपरवाइजर महिला, सुपरवाइजर महिला (ग्रेजुएट) और सब-इंस्पेक्टर जनरल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकता है। लेकिन ध्यान रहे आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2021 है।
पदों की संख्या
सब इंस्पेक्टर- 433 पद
स्वास्थय विभाग
पोस्ट डेंटल हाइजीनिस्ट- 29
पोस्ट लेबोरेटरी टेक्निशियन- 307
प्रयोगशाला परिचारक- 28
एमपीएचडब्ल्यू- 565
फार्मासिस्ट- 92
रेडियोग्राफर- 197
बी हेल्थ वीजिटर- 8
नेत्र सहायक- 66
ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट- 100
स्टाफ नर्स- 1584
पशुपालन और डेयरीपशु चिकित्सा पशुधन विकास सहायक- 546
महिला एवं बाल विकास में सुपरवाइजर के पद- 76
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड
जूनियर सिस्टम इंजीनियर- 126
पोस्ट क्लर्क- 23
पोस्ट वेलफेयर ऑर्गनाइज़र- 77
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के मंडल/राजस्व लेखाकार
रेवेन्यू अकाउंटेंट- 42 पद
सहकारी समितियां, हरियाणा
सब इंस्पेक्टर- 409 पद
कर्मचारी राज्य बीमा स्वास्थ्य
स्टाफ नर्स- 24 पद
एमपीएचडब्ल्यू- 23 पद
आवेदन शुल्क
श्रेणी- 1,2,4,5,6,8,10 से 14, 17 और 19
सामान्य (पुरुष/महिला)- 150/- रुपये
सामान्य (हरियाणा की महिला)- रु. 75/-
हरियाणा के एससी/बीसी/ईबीपीजी उम्मीदवार (पुरुष)- रु. 35/-
हरियाणा के एससी/बीसी/ईबीपीजी उम्मीदवार (महिला)- रु. 18/-
श्रेणी- 3,7,9,15,16,18 और 20
सामान्य (पुरुष/महिला)- 100/- रुपये
सामान्य (हरियाणा की महिला)- रु. 50/-
हरियाणा के एससी/बीसी/ईबीपीजी उम्मीदवार (पुरुष)- रु. 25/-
हरियाणा के एससी/बीसी/ईबीपीजी उम्मीदवार (महिला)- रु. 13/-
जरुरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि- 16 अगस्त 2021
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 18 अगस्त 2021