Hindi News

indianarrative

Sarkari Naukri: 12वीं पास वालों के लिए गृह मंत्रालय ने नौकरी करने का शानदार मौका, हर महीने मिलेगी 82000 रु तनख्वाह

photo courtesy google

बारहवीं पास वालों के लिए गृह मंत्रालय ने भर्ती होने का बेहतरीन मौका है। दरअसल, गृह मंत्रालय ने कई पदों पर आवेदन मांगे है। दरअसल, मंत्रालय सीमा सुरक्षा बल (SSB) में कॉन्स्टेबल के पदों पर 115 पदों पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। इन पदों के लिए बारहवीं पास उम्मीदवार भी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। चयन होने पर उम्मीदवार को 82,000 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। आवेदन करने से पहले दी गई डिटेल्स को अच्छे से पढ़ लें।

 

पदों की कुल संख्या

सीमा सुरक्षा बल- 1115 पद

 

आवेदन करने की आखिरी तारीख

22 अगस्त 2021

 

आवेदन करने का शुल्क

सामान्य वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।

इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को निशुल्क आवेदन करने के छूट दी गई है।

 

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में आवेदन करने वाले युवाओं का चयन 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा और कंप्यूटर टाइपिंग में स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

 

वेतन

लेवल-4 के अनुसार 25,500 से लेकर 82000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।

इसके अलावा इस भर्ती में चयनित होने वाले युवाओं को नई पेंशन स्कीम के तहत पेशन का लाभ भी दिया जाएगा।