सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। दरअसल, नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने कई पदों के लिए आवेदन मांगे है। नॉबार्ड ने असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर पदों पर भर्तियां निकाली हैं। आवेदन की प्रक्रिया कल यानी 17 जुलाई से शुरू हो जाएगी। ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.nabard.org पर विजिट करके आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 07 अगस्त तक जारी रहेगी।
पदों की संख्या-
कुल 162 पदों पर भर्ती की जाएगी।
असिस्टेंट मैनेजर (ग्रामीण विकास बैंकिंग सेवा)- 148 पद
असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड A (राजभाषा सेवा)- 05 पद
असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड A (प्रोटोकॉल और सुरक्षा सेवा)- 02 पद
मैनेजर ग्रेड B (ग्रामीण विकास बैंकिंग सेवा)- 07 पद
कौन कर सकता है आवेदन
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कम से कम किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही साथ कम से कम 60 फीसदी नंबर भी होने चाहिए। उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, इस मामले में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
कैसे होगा चयन-
चयन की बात करें, तो उम्मीदवारों को दो चरणों से होकर गुजर पड़ेगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू देना होगा। इन दोनों परीक्षाओं के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।