अगर आप 10वीं पास है और सरकारी नौकरी की तलाश में है, तो रेलवे आपके लिए लेकर आया है सुनहरा मौका… नॉर्थ सेंट्रल रेलवे भर्ती 2021 के तहत अलग-अलग ट्रेडों में अपरेंटिस के 480 पद खाली पड़े है। जिनके लिए अब रेलवे ने आवेदन मांगे है। रेलवे भर्ती के लिए आवेदन करने का तरीका और पूरी जानकारी-
इन पदों पर भर्ती
फिटर – 286 पद
वेल्डर- 11 पद
मैकेनिक- 84 पद
कारपेंटर – 11 पद
इलेक्ट्रीशियन- 88 पद
इन पदों के लिए उम्मीदवार 10वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक से पास हुए हो और एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त आईटीआई सर्टिफिकेट हो। आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 170 रुपये शुल्क के तौर पर देने होंगे। इसमें आवेदन शुल्क और जीएसटी शामिल है। जबकि एससी/ एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। हालांकि इस भर्ती में किसी भी उम्मीदवार को कोई एग्जाम या इंटरव्यू नहीं देना है।
मेरिट लिस्ट, उम्मीदवारों द्वारा 10वीं या आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार mponline.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अप्रैल 2021 है।