देश की प्रमुख तेल कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड ने बंपर वैकेंसी निकाली है। कंपनी ने जूनियर असिस्टेंट के 120 पदों के लिए आवेदन मांगें है। ऑयल इंडिया के नोटिफकेशन के अनुसार, जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2021 के लिए आवेदन कंपनी की वेबसाइट https://www.oil-india.com/ पर जाकर ऑनलाइन किए जा सकते है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त है। खास बात ये है कि इस पद के लिए 12वीं पास वाले भी अप्लाई कर सकते है। 12वीं पास वालों के लिए न्यूनतम 40% अंक होने अनिवार्य है। साथ में कम से कम छह महीने का कंप्यूटर अप्लीकेशन में डिप्लोमा या सर्टिफकेट कोर्स भी होना चाहिए। देखें पूरी डिटेल-
जूनियर असिस्टेंट की वैकेंसी
कुल वैकेंसी- 120
एससी- 08
एसटी- 14
ओबीसी- 32
इडब्लूएस- 12
अनारक्षित वर्ग- 54
चयन प्रक्रिया-
अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर होगा. परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 50% अंक हासिल करना जरूरी है। हालांकि एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह 40% है। सीबीटी में कुल तीन भाग होते है। इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल नॉलेज, रीजनिंग, मैथमेटिक्स/न्यूमेरिकल एंड मेंटल एबिलिटी, टेक्निकल नॉलेज. इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल नॉलेज व रीजनिंग, मैथमेटिक्स/न्यूमेरिकल एंड मेंटल एबिलिटी के सेक्शन से 20-20 फीसदी अंक के प्रश्न आते है। जबकि टेक्निकल नॉलेज से 60 प्रतिशत अंक के प्रश्न आते है।
शैक्षिक योग्यता- किसी भी स्ट्रीम से न्यूनतम 40% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। साथ में कंप्यूटर अप्लीकेशन में कम से कम छह महीने का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स।
आयु सीमा-
सामान्य वर्ग- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष
एससी/एसटी- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष
ओबीसी- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष