अगर आप नौकरी की तलाश में है, तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड ने इंजीनियरों और सुपरवाइजर पदों पर आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट pswr.bhel.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 जनवरी 2022 है। वहीं आवेदन फॉर्म का प्रिंट-आउट भेजने की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2022 है।।
पदों का विवरण
इंजीनियर- 10 पद
सुपरवाइजर- 26 पद
सैलरी
इंजीनियर- हर महीने 71,040 मिलेगी।
सुपरवाइजर- हर महीने 39,670 मिलेगी।
योग्यता
इंजीनियर- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी इन सिविल इंजीनियरिंग में 4 साल की डिग्री ली हो या इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी इन सिविल इंजीनियरिंग में 5 साल की इंट्रीग्रेटेड मास्टर डिग्री और ड्यूल डिग्री ली हो।
जनरल, ओबीसी, EWS उम्मीदवारों के कम से कम 60% अंक होने चाहिए। वहीं SC/ST उम्मीदवारों के 50% अंक होने चाहिए। योग्यता के साथ उम्मीदवार को न्यूनतम 8 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
सुपरवाइजर- उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का फुल टाइम डिप्लोमा किया हो। जनरल, ओबीसी, EWS उम्मीदवारों के कम से कम 60% अंक होने चाहिए। वहीं SC/ST उम्मीदवारों के 50% अंक होने चाहिए। योग्यता के साथ उम्मीदवार को न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
उम्र सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 40 साल होनी चाहिए।
कैसे होगा चयन
चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करना है आवेदन
आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pswr.bhel.com पर जाना होगा।
आवेदन फीस
आवेदन फीस 200 रुपये होगी, वहीं SC/ST/PwB उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है।
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: 10वीं पास वालों के लिए यहां निकली वैकेंसी, 90000 मिलेगी सैलरी, जानें कैसे करें आवेदन