Hindi News

indianarrative

Sarkari Naukri: 10वीं पास वालों के लिए निकली कॉन्स्टेबल की भर्ती, 70,000 के करीब होगी सैलरी, जानें कैसे होगा सलेक्शन

photo courtesy google

10वीं पास उम्मीदवार अगर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेस में शामिल होने का आपके पास ये सुनहरा मौका हैं। दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग ने कई कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन मांगें है। अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हो, तो एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट http://ssc.nic.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। लेकिन ध्यान रहें आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2021 तक हैं। आवेदन करने से पहले कुछ मुख्य बातें जान लें।

 

पदों की संख्या

खाली सीटों की कुल संख्या – 25271

 

योग्यता

मैट्रिक पास या किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं के समकक्ष पास होना चाहिए।

 

उम्र सीमा

18 से 23 साल (उम्र का कैलकुलेशन 1 अगस्त 2021 के मुताबिक किया जाएगा

 

सैलरी

21,700-69,100/- रुपये प्रतिमाह

 

नौकरी करने की जगह

ऑल इंडिया

 

एग्जामिनेशन फीस

एसएससी के इस फॉर्म को भरने में जनरल, ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 100 रुपये जमा करनी है। अगर कैंडिडेट एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन या महिला है तो उन्हें फीस जमा नहीं करनी है। फीस का पेमेंट नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, या एसबीआई चालान के जरिए किया जा सकता है।

 

सलेक्शन

उम्मीदवार का सलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन, फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

 

जरूरी तारीखें

ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख – 31 अगस्त 2021

ऑनलाइन फीस पेमेंट की आखिरी तारीख – 02 सितंबर 2021

चालान के जरिये फीस पेमेंट की आखिरी तारीख – 07 सितंबर 2021