भारतीय जवान बनने का सपना लिए युवाओं के पास एक खास मौका हैं। दरअसल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में 2439 पदों पर भर्ती होनी हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार सीधे 13 सितंबर से 15 सितंबर, 2021 तक आयोजित होने इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप इस लिंक https://crpf.gov.in/rec/recruitment पर विजिट कर सकते हैं।
पदों की संख्या
असम राइफल्स- 156 पद
सीमा सुरक्षा बल- 365 पद
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल- 1537 पद
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस- 130 पद
एसएसबी- 251 पद
कौन कर सकता है आवेदन
सीएपीएफ, एआर और सशस्त्र बलों के 62 साल की आयु तक के सेवानिवृत्त कर्मियों को सीएपीएफ और एआर में एक साल की अवधि के लिए पैरा मेडिकल कैडर ड्यूटी के लिए लगाया जाएगा। सीआरपीएफ भर्ती 2021 के माध्यम से कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। सेवानिवृत्त सीएपीएफ और पूर्व सशस्त्र बल कर्मियों पुरुष और महिला भी आवेदन कर सकते हैं।
इन डॉक्यूमेंटस की पड़ेगी जरुरत
इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने के दौरान, कैंडिडेट्स को ऑरिजनल डॉक्यूमेंटस और दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंटस की फोटो कॉपी और एप्लिकेशन फॉर्म सादे कागज में लाने होंगे। इसके साथ 3 पासपोर्ट आकार की हाल की फोटो भी जरूरी होंगी। सलेक्शन होने पर कैंडिटे्स का मेडिकल भी कराया जाएगा।
महत्वपूर्ण तारीख
3 सितंबर से 15 सितंबर 2021 तक उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा, जिसके आधार पर सलेक्शन किया जाएगा। वॉक-इन इंटरव्यू सुबह 9 से शाम 6 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा।