Hindi News

indianarrative

DRDO Recruitment 2021: 10वीं, 12वीं वालों के लिए रक्षा मंत्रालय में निकली जॉब, ऐसे करें अप्लाई, 92300 होगी सैलरी

COURTESY- GOOGLE

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं और 12वीं पास युवाओं के पास सुनहरा मौका है। दरअसल, रक्षा मंत्रालय ने कुल 444 पदों के लिए आवेदन मांगें है। इसको लेकर मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके मुताबिक, भर्ती  41 फील्ड गोला बारूद डिपो में ट्रेड्समैन मेट, जेओएस, एमएस, एमटीएस और फायरमैन के पदों के लिए है। इच्छुक उम्मीदवार  http://www.indianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले यहां देखें पूरी डिटेल्स-

पद

ट्रेड्समैन मेट- 330 पद

जोओएस- 20 पद

सामग्री सहायक- 19 पद

एमटीएस – 11 पद

फायरमैन – 64 पद

 

योग्यता

ट्रेड्समैन मेट- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास या समकक्ष।

जेओएस- सी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास या समकक्ष।

सामग्री सहायक- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संगठन से सामग्री प्रबंधन में डिप्लोमा।

एमटीएस- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास या समकक्ष।

फायरमैन- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास या समकक्ष।

 

चयन प्रक्रिया

चयन शारीरिक क्षमता और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। महिला अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण में छूट बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स की अनुशंसा के आधार पर प्रदान की जाएगी। 

 

सैलरी

ट्रेड्समैन मेट- रुपये 18,000/- रुपये 56,900/-

जोओएस- रुपये 19,900/- रुपये 63,200/-

सामग्री सहायक- रुपये 2,9200/- रुपये 92,300/-

एमटीएस – रुपये 18,000/- रुपये 56,900/

फायरमैन – रुपये 19,900/- रुपये 63,200/