अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है। दरअसल, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली हैं। इच्छुक और उम्मीदवार अपना रिज्यूम अपडेट कर लें, क्योंकि इन पदों के आवेदन के लिए 31 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। उम्मीदवार ईएसआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। लेकिन ध्यान रहे कि आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2022 तय की गई है।
पदों का विवरण
कुल पद- 1120
अनारक्षित- 459 पद
एससी-158 पद
एसटी- 88 पद
ओबीसी- 303 पद
ईडब्ल्यूएस- 112 पद
शैक्षिक योग्यता
एमबीबीएस की डिग्री एवं रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी हो चुकी हो।
अगर इंटर्नशिप पूरा नहीं हुई है तो अभ्यर्थी परीक्षा में बैठ सकता है लेकिन नियुक्ति से पहले उसे इंटर्नशिप पूरी करनी होगी।
सैलरी
लेवल-10 पे मैट्रिक्स ( 56,100 से 1,77,500 रुपये) 7वां वेतनमान एवं डीए, एनपीए एचआरए, टीए जैसे भत्ते।
आयु सीमा
अधिकतम आयु सीमा – 35 वर्ष
आयु की गणना 31 जनवरी 2022 से की जाएगी।
सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट मिलेगी।
ऐसे होगा सलेक्शन
लिखित परीक्षा के 200 अंक और इंटरव्यू के 50 अंक में से मिलने वाले अंकों को जोड़ा जाएगा और उसी के आधार पर सलेक्शन होगा।
आवेदन फीस
एससी, एसटी व दिव्यांग – 250 रुपये
अन्य सभी वर्ग – 500 रुपये।
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: प्रोफेसर बनने का सपना होगा पूरा, IP University ने निकाली बंपर वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई