Hindi News

indianarrative

Sarkari Naukri: प्रोफेसर बनने का सपना होगा पूरा, IP University ने निकाली बंपर वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

courtesy google

अगर आपका प्रोफेसर बनने का सपना है तो आपके पास सुनहरा मौका है। दरअसल, गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली है। यह भर्ती गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस के अंतर्गत होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में की ऑफिशियल वेबसाइट ipu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। लेकिन ध्यान रहे कि आवेदन की आखिरी तारीख 5 जनवरी 2022 है।

 

पदों का विवरण

आरक्षित वर्ग के उम्मीवारों के लिए 22 पद आरक्षित हैं।

ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 12 पद आरक्षित है।

एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 7 पद आरक्षित है।

एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 3 पद आरक्षित है।

ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 3 पद आरक्षित हैं।

 

आवेदन शुल्क

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान वे ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे।

 

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से खाली पदों से सम्बन्धित विषय में मास्टर्स डिग्री 55 फीसदी अंकों के साथ पास करना होगी।

साथ ही सम्बन्धित विषय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) पास करना जरूरी है।

 

यह भी पढ़ें- Tech Mahindra Group की इस कंपनी में कई पद खाली, सलेक्शन होने पर डबल होगी सैलरी, अपडेट कर लें रिज्यूम