भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में 24 लाख रुपये तक के सालाना पैकेज पर नौकरियां मिल रहीं हैं। दरअसल, मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस ने रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार और रिकवरी ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। वित्त मंत्रालय में रिक्त 53 पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 7 जून आवेदन करने की आखिरी तारीख है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट finmin.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
कुल पदों की संख्या- 53
पद-
रजिस्ट्रार के लिए 10 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार के लिए 17 पद
रिकवरी ऑफिसर के लिेए 26 पद
आयु सीमा-
विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की 56 साल ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
सैलरी-
इन पदों पर नियुक्त होने वाले कैंडिडेट्स को हर महीने 67700 रुपए से 209200 रपए तक की सैलरी दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस-
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन-
इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन के लिए फाइनेंस मिनिस्ट्री के ऑफिशियल पोर्टल finmin.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।