Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: सरकारी नौकरी वालों के लिए खुशखबरी, जुलाई से बढ़कर मिलेगी सैलरी, जानिए कितना होगा फायदा

photo courtesy Google

सरकारी नौकरी करने वाले लोगों के लिए अच्‍छी खबर है। सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत लाखों कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाई जा सकती है। दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते यानी डीए की घोषणा का इंतजार लंबे समय था। जो अब खत्म होने वाला है। संभावना जताई जा रही है कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई से बढ़ सकता है। उनका महंगाई भत्ता अब सीधे 28 फीसद हो जाएगा। इस बढ़ोतरी के साथ ही उनकी सैलरी में इजाफा होगा।

यही नहीं, मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कर्मचारियों की अटकी हुई तीन किस्तें भी चुकाई जाएंगी। आपको बता दें कि कर्मचारियों को अभी 17 फीसद की दर से डीए का भुगतान होता है, जब ये 11 फीसद बढ़कर 28  फीसद हो जाएगा। इससे उनकी सैलरी में जबरदस्त इजाफा होगा। वहीं, कर्मचारियों को सीधे दो साल के डीए का फायदा एकसाथ मिलने वाला है, क्योंकि जनवरी 2020 में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4  फीसद बढ़ा था, फिर दूसरी छमाही यानी जून 2020 में 3 फीसद की बढ़ोतरी हुई थी।

इसके बाद जनवरी 2021 में महंगाई भत्ता एक बार फिर 4 फीसद बढ़ा। लेकिन इन तीनों ही किस्तों का भुगतान अभी नहीं हुआ है। मान लीजिए अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी का वेतन पे-मैट्रिक्स के हिसाब से 18000 रुपए है और इसमें 15 फीसद महंगाई भत्ता जुड़ने की उम्मीद है। इस तरह 2700 रुपए महीना सीधे तौर पर सैलरी में जुड़ जाएगा। वहीं अगर सालाना आधार पर देखें तो कुल महंगाई भत्ता 32400 रुपए बढ़ जाएगा। अगर ऐसा होता है तो 1 जुलाई को तीन किस्तों के भुगतान के बाद अगले 6 महीने में 4 फीसद का और भुगतान होगा।