Hindi News

indianarrative

Sarkari Naukri: IBM को ग्रेजुएट फ्रेशर्स की डिमांड, बिना इंटरव्यू के दे रहा नौकरी, जानें कैसे करें अप्लाई

courtesy google

अगर आप फ्रेशर्स हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो ये आपके लिए बेहद खास मौका हैं। दरअसल, इंटरनेशनल बिजनेस मशीन कॉर्प (आईबीएम) ग्रेजुएट फ्रेशर्स को नौकरी जदे रहा हैं। आईबीएम ने भारत में अपनी कई ब्रांच में एसोसिएट सिस्टम इंजीनियर के पद के लिए भर्तियां निकाली है। इन भर्तियों से कंपनी नें फ्रेश सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को हायर किया जाएगा। सलेक्ट हो चुके उम्मीदवारों का काम ऑब्जेक्टिव एप बनाने, कोड लिखने, टेस्टिंग, डिबग करना और सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन मेंटेन करना होगा।

 

कहां निकली हैं भर्तियां

मुंबई, पुने, दिल्ली दिल्ली एनसीआर, गुड़गांव, नोएडा, हदजराबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद आदि ऑफिस में भर्तियां होनी है।

 

जॉब क्वालिफिकेशन

उम्मीदवारों को Java, Python, Node.js जैसी भाषाओं में कोडिंग आनी चाहिए।

उन्हें सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लाइफ साइकिल कॉन्सेप्ट्स की भी अच्छी समझ होनी चाहिए।

 

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

उम्मीदवार के पास कम्प्यूटर साइंस में BE/ MTech या MSc/ MCA की डिग्री होनी चाहिए।

या फिर CS से मिलती कोई अन्य सेमी IT ब्रान्च में ये डिग्री होनी चाहिए।