भारतीय वायु सेना में अफसर बनने के सपने देखने वालों के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, भारतीय वायुसेना ने ग्रुप सी सिविलियन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 07 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। खास बात ये है कि इन पदों के लिए 10वीं और 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक उम्मीदवार भी ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जानकारियों को पढ़ लें।
वैकेंसी डीटेल्स
कुल 282 रिक्तियां
मुख्यालय रखरखाव कमांड- 153 पद
मुख्यालय पूर्वी वायु कमांड- 32 पद
मुख्यालय दक्षिण पश्चिमी वायु कमांड- 11 पद
स्वतंत्र इकाइयां- 1 पद
कुक- 5 पद,
मेस स्टाफ- 9 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ- 18 पद
हाउस कीपिंग स्टाफ- 15 पद
हिंदी टाइपिस्ट- 3 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क- 10 पद
स्टोर कीपर- 3 पद
कारपेंटर- 3 पद
पेंटर- 1 पद
अधीक्षक (स्टोर)- 5 पद
सिविलियन मैकेनिक ट्रांसपोर्ट ड्राइवर- 3 पद
आयु सीमा
सभी उम्मीदवारों के लिए कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है।
ओबीसी को 03 वर्ष, एससी, एसटी – 05 वर्ष और फिजिकल हैंडीकैप के लिए 10 वर्ष तक अधिकतम आयु सीमा में छूट होगी।
वेतन
भर्ती में विभिन्न पदों पर नियुक्त होने वाले योग्य उम्मीदवारों को पदानुसार 7वें वेतन आयोग के तहत अलग-अलग लेवल के मुताबिक वेतन दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवार रिक्तियों और योग्यता के अधीन अपनी पसंद के वायु सेना स्टेशन पर ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म (अंग्रेजी/हिंदी में) के तहत दिए गए प्रारूप के अनुसार आवेदन, संबंधित दस्तावेजों को सामान्य डाक के माध्यम से संबंधित वायु सेना स्टेशन में जमा किया जाएगा। पोस्टल एड्रेस की डीटेल्स नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर जाकर देख सकते हैं।
ज्यादा जानकारी के लिए यहां करें क्लिक- https://indianairforce.nic.in/