सेना में शामिल होने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। खास बात ये है कि इस भर्ती के लिए 10वीं पास भी अप्लाई कर सकते है। आईटीबीपी ने कांस्टेबल के पदों पर आवेदन मांगें हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbppolice.nic.in पर विजिट करना होगा। आपको बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 2 सिंतबर है। आवेदन करने से पहले जान लें पूरी जानकारी-
योग्यता मापदंड– किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। उम्मीदवार कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास हो।
आयुसीमा– उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क- उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रु का भुगतान करना होगा।
चयन प्रक्रिया– उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और विस्तृत मेडिकल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। सभी श्रेणी यानी यूआर/एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 08 होंगे।
सैलरी– इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन कमीशन के हिसाब से सैलरी दी जाएगी। अगर हर महीने मिलने वाली सैलरी की बात करें, तो यह 21,700 से लेकर 69,100 तक होगी।
कई किस्म के भत्ते भी– सैलरी के अलावा चयनित उम्मीदवारों को कई किस्म के भत्ते भी मिलेंगे। इसमें महंगाई भत्ता, राशन भत्ता, सफाई भत्ता मिलेगा। वहीं, अगर किसी बॉर्डर इलाकें में पोस्टिंग होती है, तो स्पेशल भत्ता भी दिया जाएगा। इनके अलावा फ्री यूनिफॉर्म, रहने खाने की व्यवस्था, सफर के लिए भत्ता, घर के लिए भत्ता और फ्री मेडिकल सुविधा भी दी जाएगी।