Hindi News

indianarrative

बेरोजगारों के लिए जश्न-ए-आजादी में लगे चार चांद, एक साथ निकलीं लगभग 30 हजार सरकारी नौकरियां

बेरोजगारों के लिए जश्न-ए-आजादी में लगे चार चांद

आज पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, इस असवर पर नौकरी के लिए तैयारियां कर रहे युवाओं के लिए करीब 30 हजार नैकरियां निकली हैं। जो लोग डिफेंस और पैरामिलिट्री फोर्सेस में जाने चाहते हैं उनके लिए यह अच्छा मौका है। इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी और इंडियन एयर फोर्स के साथ पैरामिलिट्री फोर्सेस में जाने के अच्छा मौका है।

वाराणसी में सेना भर्ती रैली

भारतीय सेना अपने सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ), वाराणसी के माध्यम से पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों के उम्मीदवारों के लिए भर्ती रैली का आयोजन 6 सितंबर से 30 सितंबर 2021 तक आयोजित करने जा रही है। भारतीय सेना भर्ती अधिसूचना के अनुसार गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गाजीपुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर और वाराणसी जिलों के उम्मीदवारों के लिए वाराणसी स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में रैली का आयोजन किया जाएगा। बनारस में होने वाली आर्मी रैली में भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवारो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भारतीय सेना के भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख 21 अगस्त 2021 निर्धारित की गयी है।

CAPF, NIA, SSF और असम राइफल्स के लिए 31 अगस्त कर आवेदन

CAPF, NIA, SSF और असम राइफल्स में जीडी कांस्टेबल और राइफलमैन के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने 25,271 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन की अंतिम तारिख 31 अगस्त 2021 है, जो आवेदक ssc.nic.in पर जाकर पूरा फॉर्म पढ़ने के बाद आवेदन कर सकते हैं।

BSF के लिए निकली वैकेंसी

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) के 269 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल रिक्रूटमेंट पोर्टल, rectt.bsf.gov.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

CRPF के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने देश भर में स्थित विभिन्न सीएपीएफ अस्पतालों में संविदा के आधार पर पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कुल 2439 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 13 सितंबर से 15 सितंबर 2021 तक किया जाना है।

CDS के लिए 339 रिक्तियां

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन यूपीएससी पोर्टल, upsconline.nic.in पर 4 अगस्त 2021 से 24 अगस्त 2021 (शाम 6 बजे तक) तक आवेदन आमंत्रित कर रहा है।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited) ने इंजीनियर के कुल 500 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार BEL की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी अंतीम तारीख आज यानी 15 अगस्त 2021 है।