अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है। दरअसल, मध्यप्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट recruitment.mppolice.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। खास बात ये है कि मध्य प्रदेश पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे के तहत 19 साल बाद यह भर्ती हो रही है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 60 पदों को भरा जाएगा। लेकिन ध्यान रहे कि आवेदन करने की आखिरी तारीख आज यानी 27 सितंबर हैं। आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जानकारी को पढ़ ले।
पदों का विवरण
कांस्टेबल- 50 पद
एसआई- 10 पद
शैक्षिक योग्यता
कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार का आठवीं पास होना और दूसरे उम्मीदवारों का दसवीं पास होना जरूरी है।
जबकि, सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए सभी अभ्यर्थियों का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
इन पदों पर 18 साल से 33 साल के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। महिला वर्ग, एससी, एसटी और ओबीसी को पांच साल की छूट मिलेगी।
सामान्य- 21 से 33 साल
महिला और आरक्षित वर्ग- 21 से 38 साल
आवेदन शुल्क
एसआई- 100/-
कांस्टेबल- रु. 100/-
आरक्षित- रु. 50/-
सैलरी
एसआई के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 36,200 से 1,14,800 रुपये तक की सैलरी मिलेगी।
कॉन्स्टेबल के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 19,500 से 62,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी।