Hindi News

indianarrative

Sarkari Naukri: ग्रेजुएट वालों के लिए यहां निकली जबरदस्त वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

courtesy google

अगर आप नौकरी की तलाश में है तो ये खबर आपके लिए बड़ी काम की है। नेशनल हाउसिंग बैंक ने 17 पदों पर भर्तियां निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार नेशनल हाउसिंग बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://nhb.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। लेकिन ध्यान रहे कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2021 तक है।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या 17 है।

असिस्टेंट मैनेजर scale-1 के 14 पद,

डिप्टी मैनेजर के 2

रीजनल मैनेजर का 1 पद शामिल है।

 

शैक्षिक योग्यता

इन विभिन्न पदों पर ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं।

हालांकि कुछ पदों पर अनुभव भी मांगा गया है।

डिप्टी मैनेजर और रीजनल मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में 2 साल का अनुभव होना चाहिए।

 

उम्र सीमा

असिस्टेंट मैनेजर के लिए 21-30 वर्ष

डिप्टी मैनेजर के लिए 23-32 वर्ष और

रीजनल मैनेजर के लिए 30-45 साल होना चाहिए।

 

इतना है आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 850 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है।

आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है।

 

भर्ती की जरूरी तारीखें

आवेदन की अंतिम तारीख- 30 दिसंबर 2021

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 30 दिसंबर 2021

भर्ती परीक्षा की तारीख- जनवरी/फरवरी 2022