Hindi News

indianarrative

Sarkari Naukri: LLB छात्र बने सिविल जज, राजस्थान हाईकोर्ट दे रहा मौका, ऐसे करें अप्लाई

photo courtesy Google

हाईकोर्ट में नौकरी करने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, राजस्थान हाई कोर्ट ने सिविल जज के पदों पर आवेदन मांगें है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया 30 जुलाई को दोपहर 1 बजे से शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि इस भर्ती के तहत सिविल जज के कुल 120 पदों को भरा जाना है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2021 है। आवेदन करने से पहले यहां देखें पूरी डिटेल-

कुल पद-

120 पदों पर सिविल जजों की भर्ती

 

योग्यता मानदंड-

इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हो। इसके अलावा, अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हो चुके या शामिल हो रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

 

उम्र सीमा-

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 के अनुसार की जाएगी। राजस्थान के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

 

चयन प्रक्रिया-

उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में भाग लेना होगा। मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा जोधपुर और जयपुर में आयोजित किए जाने की संभावना है।

 

जरुरी तारीख

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 30 जुलाई, 2021

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 अगस्त, 2021

परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि- 1 सितंबर, 2021