Hindi News

indianarrative

SPG Recruitment: गृह मंत्रालय ने SPG के रिक्त पदों पर मांगे आवेदन, जानें कौन कर सकता है अप्लाई और कैसे होता है सेलेक्शन ?

photo courtesy google

एसपीजी यानी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप में शामिल होने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है। आपको बता दें कि एसपीजी में सीधे भर्ती नहीं की जाती है। इसमें सीनियर और जूनियर अधिकारियों को आईपीएस, सीआईएसएफ, बीएसएफ और सीआरपीएफ से भर्ती किया जाता है। एसपीजी के जवान हर साल ग्रुप में बदलते रहते है। कोई भी व्यक्ति एक साल से ज्यादा समय तक सेवा नहीं करता। इसके बाद उन्हें उनकी मूल इकाई में वापस भेज दिया जाता है। एसपीजी में भर्ती के लिए गृह मंत्रालय द्वारा इन संगठनों को एक रिक्त पदों पर लिस्ट तैयार की जाती है और फिर विभिन्न पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए जाते है।

एसपीजी के लिए चयन प्रक्रिया– एसएसबी की तरह चयन में पसर्नल इंटरव्यू, साइको और फिजिकल टेस्ट होता है। चयन प्रक्रिया का पहला चरण आईजी, दो Deputy IG और दो Assistant IG रैंक के एक IPS अधिकारी द्वारा आयोजित एक व्यक्तिगत साक्षात्कार है। साक्षात्कार के बाद एक फिजिकल टेस्ट, एक लिखित परीक्षा और एक साइको इवैल्यूएशन आयोजित किया जाता है।

एसपीजी की ट्रेनिंग– उम्मीदवारों को तीन महीने के लिए प्रोबेशन पीरियड पर रखा जाता है, जिसमें एक साप्ताहिक परीक्षा भी शामिल है। प्रोबेशन में फेल होने वालों को अगले बैच में एक और मौका दिया जाता है और अगर वे फिर भी इसे क्लियर नहीं कर पाते हैं तो उन्हें मूल यूनिट में वापस कर दिया जाता है। एसपीजी सदस्यों को नियमित रूप से एक ड्यूटी से दूसरी ड्यूटी में घुमाया जाता है।

एसपीजी  के लिए योग्यता मानदंड–  किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा आईपीएस, बीएसएफ, आईटीबीपी और सीआरपीएफ के सेवारत सदस्य होना चाहिए।

आयुसीमा– उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

वेतन– एसपीजी  सदस्यों का भत्ता उनके मूल वेतन का 50% है। प्रशासनिक अनुभाग में सदस्यों को 25% की बढ़ोतरी मिलती है।