भारतीय सेना में ऑफिसर बनने का सपना देखने वालों के लिए शानदार मौका है। दरअसल, टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर रैंक के कई पदों के लिए भर्तियां निकली हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए jointerritorialarmy.gov.in पर विजिट कर सकते है। आपको बता दें कि टेरिटोरियल आर्मी के ऑफिसर्स और अन्य सैनिकों को युद्ध के समय फ्रंट लाइन पर तैनात किया जाता है। टेरिटोरियल आर्मी के वालेंटियर्स को मिलिट्री ट्रेनिंग भी दी जाती है। ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी सेवाएं ली जा सकें।
जरुरी तारीख
आवेदन प्रारंभ- 20 जुलाई 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 19 अगस्त 2021
परीक्षा तिथि- 26 सितंबर 2021
योग्यता- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।
आयु सीमा– 18 से 42 वर्ष
आवेदन शुल्क– 200 रुपये
चयन प्रक्रिया– शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। इसमें पास होने के बाद प्रिलिमिनरी इंटरव्यू बोर्ड इंटरव्यू होगा। इसका आयोजन टेरिटोरियल आर्मी ग्रुप हेडक्वॉर्टर में किया जाएगा। फाइनल सेलेक्शन सर्विस सेलेक्शन बोर्ड और मेडिकल बोर्ड द्वारा लिए गए टेस्ट के आधार पर होता है।
टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर भर्ती परीक्षा का पैटर्न
रीजनिंग, एलिमेंट्री, मैथमेटिक्स, जनरल नॉलेज और अंग्रेजी के 200 अंकों के 200 प्रश्न पूछे जाते हैं।
प्रत्येक सेक्शन से 50 प्रश्न होते हैं।
परीक्षा कुल चार घंटे की होती है।
परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 40% मार्क्स हासिल करने जरूरी हैं. प्रत्येक पेपर में औसतन 50% मार्क्स होने चाहिए।
परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं है।
परीक्षा केंद्र– जयपुर, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, दार्जिलिंग, गुवाहाटी, दीमापुर, चंडीगढ़, जालंधर, शिमला, दिल्ली, अंबाला, हिसार, लखनऊ, प्रयागराज, आगरा, भुवनेश्नर, देहरादून, श्रीनगर, उधमपुर, नागरकोटा।