सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए एक सुनहरा अवसर है, लेकिन जल्दी करें क्योंकि आवेदन करने के लिए आपके पास 24 घंटे का ही समय है। दरअसल, उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों पर भर्तिया निकाली। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख कल यानी 23 जुलाई है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वो जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन कर दें। आवेदन करने के दौरान दी गई जानकारियों को ध्यान से पढ़ें-
कुल पदों की संख्या- 130
असिस्टेंट प्रोफेसर (एलोपैथी)- 128
पर्सनेल ऑफिसर (प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्टमेंट)- 1
प्रोफेसर (यूपी आयुष/यूनानी डिपार्टमेंट)- 1
योग्यता
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास एमडी या एमएस की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उनके पास 3 साल का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 26 से 40 साल होनी चाहिए। पदों के मुताबिक आयु सीमा की ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आवेदन फीस
जनरल और ओबीसी-105 रुपए
एससी और एसटी- 65 रुपए
दिव्यांग- 25 रुपए
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।