Hindi News

indianarrative

Sarkari Naukri: 16 सितंबर तक है मौका, सरकारी नौकरी पाने के लिए जल्दी करें अप्लाई, सातवें वेतन आयोग के तहत मिलेगी सैलरी

courtesy google

सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए खुशखबरी हैं। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट, एग्रीकल्चर इंजीनियर समेत कई पदों के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी भर्ती 2021 अभियान के माध्यम से कुल 23 रिक्तियां भरी जाएंगी। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर है।

 

कुल पद

असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लांट पैथोलॉजी) – 02 पद

एग्रीकल्चर इंजीनियर – 01 पद

असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट – 20 पद

 

शैक्षिक योग्यता

असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लांट पैथोलॉजी)- उम्मीदवार के पास एम.एससी. प्लांट पैथोलॉजी में डिग्री या M.Sc. प्लांट पैथोलॉजी में विशेषज्ञता के साथ कृषि में डिग्री या एम.एससी. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्लांट पैथोलॉजी में विशेषज्ञता के साथ वनस्पति विज्ञान में डिग्री होनी चाहिए।

एग्रीकल्चरल इंजीनियर (इंस्ट्रुमेंटेशन)- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग या इंस्ट्रुमेंटेशन टेक्नोलॉजी में डिग्री होनी चाहिए।

असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से जियोलॉजी या अप्लाईड जियोलॉजी या जियो एक्प्लोरेशन या मिनरल एक्स्पलोरेशन या इंजीनियरिंग जियोलॉजी या जियो-केमिस्ट या मरीन जियोलॉजी या पृथ्वी विज्ञान और संसाधन प्रबंधन में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

 

आवेदन शुल्क

यूपीएससी भर्ती में शामिल पदों पर आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं। अन्य सभी उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

 

सैलरी

असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लांट पैथोलॉजी) – पे स्केल लेवल- 10

एग्रीकल्चर इंजीनियर – पे स्केल लेवल- 07

असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट – पे स्केल लेवल- 08