बैंक में नौकरी करने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए शानदार अच्छा मौका है। दअसल, नैनीताल बैंक ने क्लर्क और मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। जिसके तहत कुल 150 पदों पर आवेदन मांगे है। इ्च्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2021 है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन कर दें।
पद
क्लर्क और मैनेजमेंट ट्रेनी के पद 150 पदों पर भर्तियां
योग्यताएं
नोटिफिकेशन के अनुसार मैनेजमेंट ट्रेनी और क्लर्क के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आपको बता दें कि इस वैकेंसी के लिए 50% अंक लाने वाले उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र हैं। इसके अलावा कंप्यूटर ऑपरेशन की बेसिक नॉलेज होनी जरूरी है।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए। वही मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 27 साल मांगी गई है जबकि क्लर्क के लिए अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए। आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को नैनीताल बैंक के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 31 मार्च 2021 के आधार पर होगी।
एप्लीकेशन फीस
वैकेंसी के तहत जनरल कैटेगरी, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 1500 रुपए तय की गई है। वही एससी-एसटी और इस कैटेगरी के उम्मीदवारों को भी 1500 रुपए एप्लीकेशन फीस के तौर पर जमा करने होंगे। पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।