सासन गिर (Sasan Gir) राष्ट्रीय उद्यान और जूनागढ़ शहर के बीच स्थित एक गांव है, जो भारत के सबसे अनोखे गांवों में शामिल है। इसकी खास बात यह नेशनल पार्क से पास होने के कारण गांव में अक्सर शेरों का आना-जाना भी लगा रहता है। वैसे वहां जाने वाले लोगों के लिए ये बात काफी हैरान कर देने वाली होगी, लेकिन इस गांव के निवासियों के लिए यह एक सामान्य घटना बन चुकी है। इन शेरों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि न तो ये लोगों को चोट पहुंचाते हैं और न ही ग्रामीण लोग उनसे डरते हैं। बस हां, निवासी उनसे दूरी बनाकर चलते हैं।
सासन गिर गांव एशियाई शेरों का घर
सासन गिर गांव एशियाई शेरों के घर प्रवेश द्वार है। बता दें, इस नेशनल पार्क में 500 से अधिक शेर हैं। ये जगह लुप्तप्राय प्रजातियों के लिए एक महत्वपूर्ण संरक्षण क्षेत्र है। यदि आप गिर नेशनल पार्क घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपको एक बार शासन गिर गांव जरूर जाना चाहिए। वहां आपको मालधर समुदाय उनकी संस्कृति और सबसे जरूरी ये पता चल सकेगा कि यहां लोग शेरों के साथ कैसे रहते हैं।
ये भी पढ़े: चीते और तेंदुआ में क्या अंतर?ये रिपोर्ट पढ़कर फटाफट दूर करें कन्फ्यूजन
वैसे सासन गिर सिद्दी समुदाय का घर भी है। ये समुदाय भारत का अद्वितीय समुदाय है, बता दें, इस कम्युनिटी के लोग दक्षिण पूर्व अफ्रीका के बंटू जनजाति के वंशज हैं। सासन गिर एक अनोखा और महत्वपूर्ण संरक्षण क्षेत्र है जो एशियाई शेरों की आबादी को संरक्षित करने और भारत में इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस गांव का आकर्षण यहां का गिर नेशनल पार्क है, जहां जाने के लिए आपको परमिट लेना पड़ता है।