Hindi News

indianarrative

Sawan Special Recipe: सावन में बनाएं कच्चे केले की टिक्की, स्वाद लाजवाब, बनाने में बेहद आसान, नोट करें रेसिपी

photo courtesy Google

सावन का पवित्र माह शुरू जारी है। आज सावन का पहला सोमवार है। सावन व्रत में कुछ लोग सेंधा नमक का सेवन करते हैं। अगर आप भी सेंधा नमक का सेवन कर व्रत खोलते है, तो आप कच्चे केले की टिक्की जरुर ट्राई करें। ये कच्चे केले की टिक्की खाने में जितनी टेस्टी होती है, बनाने में उतनी आसान। इसमें सारी चीजें व्रत वाली ही इस्तेमाल की जाती है। इसे कुट्टू का आटा और मसालों से तैयार किया जाता है। चलिए आपको बताते है कि कच्चे केले की टिक्की बनाने की रेसिपी-

 

सामग्री

कच्चे केला- 6

कुट्टू का आटा- 2 बड़े चम्मच

हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी)

काली मिर्च पाउडर- 1 छोटा चम्मच

हल्दी पाउडर-1/2 छोटा चम्मच

धनिया पाउडर- 1/2 बड़ा चम्मच

गरम मसाला- 1/2 छोटा चम्मच

नींबू का रस- 1 बड़ा चम्मच

तिल-1/2 छोटा चम्मच

सेंधा नमक- स्वाद अनुसार

तेल- तलने के लिए

धनियापत्ती- 1 बड़ा चम्मच (बारीक कटा)

 

विधि

पैन में मीडियम आंच पर पानी गर्म करें।

अब उसमें केले मुलायम होने तक उबालें।

केले उबलने के बाद इसे थोड़ा ठंडा करें और इसका छिलका उतार कर मैश करें।

एक बाउल में मैश्ड केले हरी मिर्च, कुट्टू का आटा, तिल, नींबू  का रस और मसाले मिलाएं।

मिश्रण की छोटी-छोटी लोइयां ले और हल्के हाथों से दबाते हुए टिक्की बनाएं।

पैन में मीडियम आंच पर तेल गर्म करें।

अब इसमें टिक्की सुनहरा भुरा होने तक फ्राई करें।

इसी तरह बाकी की टिक्की भी तल लें।

इसे सर्विंग प्लेट में निकालकर हरी चटनी के साथ सर्व करें।