Hindi News

indianarrative

SBI ग्राहकों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी, बैंक अब घर बैठे भेजेगा 20000 रुपये कैश, आज ही कराएं रजिस्ट्रेशन

photo courtesy Google

भारत का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। कोरोना काल में लोगों को घर तक सुविधा पहुंचाने को लेकर बैंक ने एक कदम की शुरुआत की है। इसके लिए आपको बैंक आने की जरुरत नहीं है। आप घर बैठे ही पैसे निकाल सकते है और कैश भी पा सकते है। दरअसल, बैंक अब पे ऑर्डर्स, नया चेकबुक, नया चेकबुक रिक्वेजेशन स्लिप संबधित जैसी कई तरह की सुविधाएं घर बैठे दे रहा है।

बैंक ने 'एसबीआई डोरस्टेप बैंकिंग' सुविधा शुरु की है। इस सुविधा के तहत आप घर बैठे ही रोजाना 20,000 रुपये तक पैसे जमा और निकाल सकते है। कैश विड्रॉल के लिए रिक्वेस्ट से पहले आपके बैंक अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस होना अनिवार्य है। ऐसा नहीं होने पर ट्रांजैक्शन कैंसिल हो जाएगा। इसकी जानकारी एसबीआई ने ट्वीट के जरिए दी। एसबीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर में लिखा- 'आपका बैंक अब आपके दरवाजे पर है। डोरस्टेप बैंकिंग के लिए आज ही रजिस्टर करें। ज्यादा जानकारी के लिए आप इस लिंक https://bank.sbi/dsb पर क्लिक कर सकते हैं।'

'एसबीआई डोरस्टेप बैंकिंग' की खासियत

इसके लिए होम ब्रांच में रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

जब तक कॉन्टैक्ट सेंटर पर ये सुविधा पूरी नहीं हो जाती तब तक होम ब्रांच में ही इसके लिए आवेदन करना होगा।

पैसे जमा करने और निकालने दोनों की अधिकतम सीमा रोजाना 20 हजार रुपये है।

सभी Non-financial transactions के लिए सर्विस चार्ज 60 रुपये+जीएसटी जबकि financial transactions के लिए ये 100 रुपये+जीएसटी है।

पैसा निकालने के लिए चेक और withdrawal form के साथ ही पासबुक की भी जरूरत होगी।

आपको बता दें कि ज्वाइंट अकाउंट, माइनर अकाउंट, जो नॉन-पर्सनल अकाउंट, वहीं जिन कस्टमर्स का रजिस्टर्ड एड्रेस होम ब्रांच के 5 किलोमीटर के रेडियस में है उन्हें ये सुविधा नहीं दी जाएंगी। डोरस्टेप बैंकिग में फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल सर्विस के लिए 75 रुपये+जीएसटी चार्ज लगेगा। आप बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन, वेबसाइट या कॉल सेंटर के जरिए डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के लिए रजिस्टर करवा सकते है। इसके अलावा कामकाजी दिनों में टोल फ्री नंबर 1800111103 पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच कॉल की जा सकती है।