स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, एसबीआई आपको कमाई करने का शानदार मौका दे रहा है। जिसके तहत आपको सिर्फ एक बार पैसा जमा करना होगा और हर महीने उससे कमाई की जा सकती है। एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम में एक बार एक मुश्त पैसा जमा करने पर उससे हर महीने कमाई होगी। एसबीआई की वेबसाइट पर ये जानकारी दी गई। जानकारी के मुताबिक, जमा किए गए पैसे से ईएमआई के जरिए कस्टमर को भुगतान किया जाता है। आइए जानते है कि एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम के बारे में-
योग्यता– इसके लिए व्यक्ति को भारतीय नागरिक होना चाहिए। साथ ही योजना का लाभ नाबालिग भी ले सकते है। इसमें ज्वाइंट और सिंगल खाता खोला जा सकता है।
डिपॉजिट अमाउंट– इस स्कीम में कम से कम 25,000 रुपये इनवेस्ट करने होते हैं। जबकि अधिक से अधिक जितना चाहें उतना जमा कर सकते हैं।
समय सीमा– एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम में 3 साल, 5 साल, 7 साल और 10 साल के लिए पैसा जमा किया जा सकता है।
ब्याज दर– इस स्कीम पर एसबीआई एफडी/टर्म डिपॉजिट के बराबर ही ब्याज दर लागू हैं। यानी जो ब्याज दर एसबीआई एफडी की है, वही एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम की भी है। मौजूदा समय में एसबीआई एफडी पर 5 साल से 10 साल के डिपॉजिट पर 5.40% की ब्याज दर मिल रहा है। वहीं, तीन से साल से ज्यादा और पांच साल से कम के एफडी पर एसबीआई की तरफ से 5.30% ब्याज दी जा रही है।
सीनियर सिटीजन– वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 50 बेसिस प्वाइंट दिया जा रहा है। वहीं, एसबीआई स्टाफ और पेंशनर्स को एक प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज मिलता है।