Hindi News

indianarrative

अबतक नहीं बना है बच्चे का आधार कार्ड तो नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं- घर बैठे कैसे बनवाएं- यहां देखिए पूरी डिटेल्स

अबतक नहीं बना है बच्चे का आधार कार्ड तो नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं

अज के समय से आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है, यहां तक की सबके लिए, बुर्जुर्गों और युवाओं के साथ साथ बच्चों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। बच्चों के एडमिशन से लेकर कई जरूरी कामों में आधार कार्ड (Aadhaar Card) की आवश्यकता पड़ती है। अगर आपका बच्चा 5 साल के उम्र का हो गया है तो उनका तुरंत आधार कार्ड बनवा लें। आईए जानते हैं कैसे बनेगा…

बता दें कि सरकार ने 5 साल के कम उम्र के बच्चों के लिए ब्लू कलर का 12 अंकों वाला आधार कार्ड जारी किया है जिसे बाल आधार कार्ड (Baal Aadhaar Card) नाम दिया गया है। यह बिल्कुल एडल्ट आधार कार्ड की तरह ही होता है और इसमें बच्चों का इनरोलमेंट करवाने के लिए पेरेंट्स को अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होता है। वहां जाकर पेरेंट्स को एक इनरोलमेंट फॉर्म भरना होगा। इसमें केवल 5 से 15 साल के बच्चे का फिंगरप्रिंट और फेसियल फोटो लिया जाता है। इसे बनवाने में कोई चार्ज नहीं लगता है।

ये लगेंगे डॉक्यूमेंट

बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट या फिर उसके स्कूल की आईडी

पैरेंट्स के आधार कार्ड डिटेल चाहिए

अस्पताल का डिस्चार्ज फॉर्म होना जरूरी है।

Baal Aadhaar Card के लिए कार्ड अप्लाई

इसके लिए आपको नजदीकी आधार कार्ड सेंटर पर जाना होगा।

पैरेंट्स के आधार कार्ड के साथ ही बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट भी जरूरी होगा।

5 साल से कम उम्र के बच्चे का बॉयोमेट्रिक नहीं लिया जाएगा।

5 साल के कम उम्र के बच्चे के आधार को पैरेंट्स के आधार कार्ड से लिंक किया जाता है।

ऐसे बुक करें अप्वाइंटमेंट

बाल आधार कार्ड के लिए अप्वाइंटमेंट बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए UIDAI वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आधार रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। यहां आपसे बच्चे की कुछ डिटेल मांगी जाएगी, जैसे बच्चे का नाम, पैरेट्ंस का मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि। पर्सनल डिटेल भरने करने के बाद अप्वाइंटमेंट फिक्स्ड बटन पर क्लिक करें। जिसके बाद अपने सुविधानुसार टाइम व स्लॉट बुक कर सकते हैं।