Hindi News

indianarrative

सितंबर 2021 किन राशियों के लिए लेकर आया खुशियां और किस राशि के लिए बनेगा खतरा, जानें सब यहां

courtesy google

सितंबर का महीना शुरु हो गया हैं। सितंबर के महीने में कई प्रमुख ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा। राशि परिवर्तन से सभी राशियों के जातकों पर इसका साफ प्रभाव देखने को मिलेगा। सितंबर के महीने में गुरु, शुक्र, सूर्य और बुध जैसे ग्रह अपनी राशि बदलेंगे। ग्रहों के राशि परिवर्तन से कुछ राशि के जातकों का भाग्योदय होगा तो किसी को अच्छी नौकरी और प्रमोशन का लाभ भी मिल सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि सितंबर महीने में 12 राशियों का हाल-

मेष राशि- मेष राशि के जातकों को इस माह अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है। माह के दूसरे सप्ताह से लेकर माह के अंत तक खान-पान का विशेष ख्याल रखें। इस दौरान कोई पुराना रोग उभर सकताहै। दांपत्य जीवन में हंसी-खुशी पल बिताने के कई अवसर प्राप्त होंगे। अगर आप प्रेम संबंध को विवाह में तब्दील करने का ख्वाब बुने हुए हैं तो आपका यह सपना इस माह पूरा हो सकता है। परिजन आपके प्रेम को स्वीकार कर लेंगे। आप लाल चंदन का तिलक लगाएं और पंचमुखी हनुमान जी की उपासना करें।

वृष राशि- ये महीना आपके लिए मिला-जुला साबित होगा। रोजगार की दिशा में किए गये प्रयास भी सफल होंगे। महिला प्रोफेशनलों के लिए यह समय बहुत शुभ साबित होगा लेकिन माह के दूसरे सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अपने कॅरिअर और कारोबार में बहुत संभल कर कदम आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी। इस दौरान गुप्त शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं। इस दौरान किसी के बहकावे में आने से बचें और धन का किसी योजना या कारोबार में बहुत सोच-समझकर ही निवेश करें। आप प्रतिदिन तांबे के लोटे से उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दें और आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें।

मिथुन राशि- इन राशि के जातकों को इस माह अपने कार्य को कल पर टालने की आदत से बचना होगा। कामकाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही आपके लिए जी का जंजाल बन सकती है। कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से खूब सावधान रहें क्योंकि वे इस दौरान आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं। यह समय कारोबारियों और कमीशन का काम करने वाले लोगों के लिए बहुत शुभ साबित होगा। आपको ऐसे किसी भी वादे को करने से बचना चाहिए जिसे भविष्य न पूरा कर पाने पर आपको शर्मिंदा होने की आशंका हो। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी और परिवार के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के कई अवसर मिलेंगे।

कर्क राशि- इन राशि के जातकों को सितंबर के महीने में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। इस महीने आपको जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में मनचाही सफलता पाने के योग बनेंगे। कारोबारियों के लिए यह समय काफी शुभ और लाभप्रद साबित होगा। आय के नये स्रोत बनेंगे। हालांकि जोखिम भरे काम से बचने की जरूरत बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ बेहतर समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे और आपको उससे कोई बड़ा सरप्राइज गिफ्ट भी मिल सकता है। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी और जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते में निखार आएगा।

सिंह राशि- इन राशि के जातकों को इस माह पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचने बहुत जरूरत होगी। किसी भी ऐसी योजना में धन निवेश न करें जहां पर पैसा डूबने की जरा भी आशंका हो। इस माह आपके पुराने रोग एक बार फिर से उभर सकते हैं। ऐसे में सेहत को लेकर जरा सी भी लापरवाही न बरतें। काम की अधिकता के चलते आपको मानसिक तनाव, शारीरिक थकान, बदन दर्द या फिर अनिद्रा जैसी शिकायतें भी हो सकती हैं। इस माह प्रेम संबंधों में किसी तीसरे की इंट्री आपके रिश्तों में दरार डाल सकती है।

कन्या राशि- इन राशि के जातकों के लिए सितंबर का महीना मिलाजुला साबित होगा। माह के प्रारंभ में जहां आपके सोचे हुए कार्य समय से पूरे होंगे और भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, वहीं दूसरे सप्ताह में आपकी अपेक्षा के अनुरूप फलों की प्राप्ति नहीं होने पर मन अशांत रहेगा। प्रेम संबंधों की बात करें तो माह की शुरुआत में कुछ गलतफहमियां पनप सकती हैं। जिसे दूर करने में किसी महिला मित्र की भूमिका काफी अहम साबित हो सकती है। माह के मध्य में एक बार फिर आपके प्रेम संबंध पटरी पर आ जाएंगे और आप अपने लव पार्टनर के साथ बेहतर समय बिता पाएंगे।

तुला राशि- इन राशि के जातकों को सितंबर माह में खूब संभलकर कार्य करने की आवश्यकता है। माह की शुरुआत से ही आपको कार्यक्षेत्र में अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान जूनियर्स एवं सीनियर्स दोनों का सहयोग नहीं मिल पाने से मन दुखी रहेगा। कॅरिअर-कारोबार की दिशा में भी खूब मेहतन करने पर ही फल की प्राप्ति के योग बनेंगे। जीवनसाथी की सेहत और संतान के भविष्य को लेकर मन चिंतित रहेगा। घर के किसी बुजुर्ग की सेहत भी आपकी चिंता का बड़ा सबब बन सकती है। हालांकि आपको स्वयं भी अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखने की जरूरत रहेगी।

वृश्चिक राशि- इन राशि वालों के लिए सितंबर का महीना काफी लकी साबित होगा। माह के उत्तरार्ध को यदि छोड़ दें तो पूरा महीने आपका भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। माह के प्रारंभ से ही विदेश से जुड़े कार्य करने वालों को अपेक्षा के अनुरूप लाभ मिलने पर मन प्रसन्न रहेगा। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। मित्रों के साथ मौज-मस्ती करने का मौका मिलेगा। संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार की प्राप्ति होगी। जिससे घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा और आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। माह के मध्य में परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा भी संभव है।

धनु राशि- इन राशि के जातकों को इस माह कठिन परिश्रम करने पर ही फल की प्राप्ति होगी। आपकी एक छोटी सी गलती आपकी बनाी बनाई प्रतिष्ठा को धूमिल कर सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके उपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। माह के मध्य में सुख-सुविधाओं या फिर घर की मरम्मत आदि पर अधिक धन खर्च होने पर आर्थिक चिंताएं बढ़ेंगी। उधार लेने की नौबत भी आ सकती है। हालांकि इस दौरान नकारात्मक विचार से दूर रहते हुए आपको समस्याओं को एक-एक करके सुलझाने की सलाह दी जाती है। इस दौरान मन को शांत रखने के लिए ध्यान करना अत्यंत लाभदायक साबित होगा।

मकर राशि- इन राशि के जातकों को भी सितंबर के महीने में बहुत ही संभलकर चलने की आवश्यकता रहेगी। माह के प्रारंभ से ही कार्यक्षेत्र में कामकाज का बोझ बढ़ जाएगा, जिसके चलते आप अपने लिए कम ही समय निकाल पाएंगे। इस दौरान आपको वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। किसी से धन उधार लेने की भी नौबत आ सकती है। ऐसे में हाथ दबाकर चलें और अनावश्यक चीजों पर खर्च करने से बचें। माह के मध्य में आपके शत्रु आपको गुमराह करने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में आप अपने विवेक का पूरा इस्तेमाल करें और दूसरों की बातों में आने से बचें।

कुंभ राशि- इन राशि के जातकों को इस माह भाग्य की बजाय कर्म पर विश्वास करना होगा। कोई भी कदम बहुत सोच-समझकर उठाएं। भावनाओं में बहकर या फिर गुस्से में आकर कोई बड़ा निर्णय लेने से बचें। कार्यक्षेत्र में विरोधी आपके उपर हावी होने की कोशिश कर सकते हैं। दांपत्य जीवन में भी कुछ मतभेद पनप सकते हैं। पूरे माह आप अपनी सेहत को लेकर सावधान रहें और वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं अन्यथा आपको दिक्कत झेलनी पड़ सकती है। यदि आप पहले से बीमार चल रहे हैं तो अपने इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

मीन राशि- इन राशि के जातकों को सितंबर माह के लिए एक बात अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए कि आपकी बात से ही बात बनेगी और आपकी बात से ही बात बिगड़ेगी। ऐसे में अपना अभिमान और क्रोध छोड़कर लोगों से प्रेमपूर्वक कार्य निकालने की कला जितनी जल्दी आप अपना लेंगे आपके लिए उतना ही अच्छा रहेगा। आपको आर्थिक समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। इस समय भूमि-भवन से जुड़े विवाद या क्रय-विक्रय जैसी चीजों पर पड़ने की बजाय उसे आगे के लिए टालना ज्यादा बेहतर रहेगा। संतान के विवाह या कॅरियर की चिंता सताएगी।