Hindi News

indianarrative

इस कंपनी के ग्राहकों के लिए बुरी खबर, चलाते हैं ये Cars तो करना होगा वापस- देखिए क्यों

इस कंपनी के ग्राहकों के लिए बुरी खबर

मारूति सुजुकी के ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है। कंपनी की कई गांड़ियों के सुरक्षा में एक चूक हो जाने के कारण कंपनी कई लाख गाड़ियों को वापस बुला रही है। जिसकी वजह से इन्हें रिकॉल किया जा रहा है। जिन कार मालिकों की गाड़ी को वापस बुलाया गया है उन्हें मारुति सुजुकी के वर्कशाप में अपनी गाड़ी लेकर जानी होगी।

कंपनी ने अपनी 1.81लाख यूनिट्स गाडियों को वापस बुलाया है। इन गाड़ियों के सुरक्षा में कोई बड़ी चूक हो गई है जिसके चलते कंपनी ने रिकॉल का फैसला लिया है। एक बयान में कंपनी की ओर से कहा गया है कि, उसने सियाज, एस क्रॉस, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा और XL6के पेट्रोल मॉडल्स को वापस बुलाया है।

इन गाड़ियों का मैन्युफैक्चरिंग डेट 4मई 2018और 27अक्टूबर 2020के बीच होना चाहिए। इन गाड़ियों को जब वापस बुलाया जाएगा तो इनके मोटर जनरेटेड यूनिट को इंस्पेक्ट किया जाएगा, अगर गाड़ी में कोई भी दिक्कत होगी तो कंपनी ग्राहक से बिना पैसे लिए ठीक करेगी। गाड़ी में खराब हुए पार्ट्स को नवंबर के पहले हफ्ते से बदला जाएगा। मारुति सुजुकी ने कार मालिकों को कहा है कि, वो फिलहाल गाड़ी को किसी भी पानी वाली जगह में न लेकर जाएं और न ही गाड़ी के इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स पर पानी का स्प्रे मारे।

बताते चलें कि, जो ग्राहक यह देखना चाहते हैं कि उनकी गाड़ी इस रिकॉल प्रोसेस का हिस्सा है या नहीं तो वो मारूति सुजुकी और नेक्सा की वेबसाइट पर जाकर लॉगइन कर सकते हैं। यहां गाड़ी का मॉडल नंबर डालना होगा जिसके बाद उनके सामने जानकारी आ जाएगी की उनकी गाड़ी इस रिकॉल प्रोसेस का हिस्सा है या नहीं।